इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ. मेगा ऑक्शन में 10 टीमों ने 639.15 करोड़ रुपये खर्च कर 182 खिलाड़ी खरीदे. ऑक्शन में क्रिकेट फैन्स की नजरें सबसे ज्यादा जिस टीम पर रहीं, उनमें से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) भी थीं. आरसीबी ने इस बार मेगा ऑक्शन में 19 खिलाड़ी खरीदे. वहीं ऑक्शन से पहले उसने विराट कोहली समेत तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था.
आरसीबी ने बनायाहिंदी में X अकाउंट, पर...
मेगा ऑक्शन के बीच आरसीबी की टीम विवादों में भी आ गई. दरअसल आरसीबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर हिंदी में अपना अकाउंट बनाया, जिसे लेकर अब कन्नड़ भाषी फैन्स के बीच नाराजगी बढ़ गई है. अक्टूबर 2024 में शुरू किए गए इस सोशल मीडिया अकाउंट में सिर्फ पांच ट्वीट हैं. जबकि आरसीबी के इस X अकाउंट पर लगभग 2,500 फॉलोअर्स हैं.
कई कन्नड़ समर्थक ग्रुप्सऔर फैन्स ने आरसीबी के इसकदम की आलोचना की है. उन्होंने कन्नड़ भाषी प्रशंसकों पर हिंदी थोपने का आरोप लगाया है. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है, कुछ ने तो ऑनलाइन याचिका भी शुरू की है जिसमें आरसीबी प्रबंधन से इस फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया गया है. फैन्स का मानना है आरसीबी का फैन बेस कन्नड़ भाषी है, ऐसे में उसे हिंदी की बजाय स्थानीय भाषा में ही ट्वीट करना चाहिए.
आरसीबी ने इस सोशल मीडिया अकाउंट पर आईपीएल नीलामी में खरीदे लियाम लिविंगस्टोन का AI वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो में इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन फैन्स का हिंदी में अभिवादन कर रहे हैं. हाल ही में, बेंगलुरु में कुछ हिंदी भाषी लोगों को भाषा के आधार पर भेदभाव का सामना करना पड़ा है. बता दें कि बेंगलुरु में ही आरसीबी का मुख्यालय है.ऑटो और कैब ड्राइवर्सके वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें वे यात्रियों से या तो कन्नड़ में बात करने या फिरराज्य से बाहर जाने की मांग कर रहे हैं.
नीलामी में ऐसा रहा RCB का हाल
खर्च किए - 119.25 करोड़ रु.
रुपये बचे - 75 लाख रु.
खिलाड़ी खरीदे गए - 22 (25 अधिकतम ले सकते हैं)
विदेशी खिलाड़ी खरीदे - 8 (8 अधिकतम ले सकते हैं)
RCB का फुल स्क्वॉड...
बल्लेबाज
1. विराट कोहली - 21.00 करोड़ रुपये
2. फिल साल्ट -11.50 करोड़ रु.
3. रजत पाटीदार - 11.00 करोड़ रु.
4. जितेश शर्मा, बैटर 11.00 करोड़ रु.
5. देवदत्त पडिक्कल - 2.00 करोड़ रु.
6. स्वास्तिक चिकारा - 30 लाख रु.
ऑलराउंडर
1. लियाम लिविंगस्टोन - 8.75 करोड़ रु.
2. क्रुणाल पंड्या -5.75 करोड़ रु.
3. टिम डेविड - 3.00 करोड़ रु.
4. जेकब बेथेल - 2.60 करोड़ रु.
5. रोमारियो शेफर्ड - 1.50 करोड़ रु.
6. स्वप्निल सिंह - 50 लाख रु.
7. मनोज भंडागे - 30 लाख रु.
गेंदबाज
1. जोश हेजलवुड -12.50 करोड़ रु.
2. भुवनेश्वर कुमार - 10.75 करोड़ रु.
3. रसिक सलाम - 6.00 करोड़ रु.
4. यश दयाल - 5.00 करोड़ रु.
5. सुयश शर्मा - 2.60 करोड़ रु.
6. नुवान तुषारा - 1.60 करोड़ रु.
7. लुंगी एनगिडी - 1.00 करोड़ रु.
8. अभिनंदन सिंह - 30 लाख रु.
9. मोहित राठी - 30 लाख रु.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.