9 वर्षों से फरार ढाका का शमीम मोतिहारी पुलिस की कस्टडी में

ढाका सिमरन कांड का मुख्य आरोपी है शमीम

मोतिहारी, नरेंद्र झा

ढाका के बहुचर्चित सिमरन कांड में मुख्य आरोपी शमीम पुलिस की पकड़ से बाहर था। सिमरन कांड को लेकर काफी बवाल मचा था।इस मामले में कुछ आरोपी पकड़े गए थे लेकिन मुख्य आरोपी शमीम बच न

4 1 55
Read Time5 Minute, 17 Second

ढाका सिमरन कांड का मुख्य आरोपी है शमीम

मोतिहारी, नरेंद्र झा

ढाका के बहुचर्चित सिमरन कांड में मुख्य आरोपी शमीम पुलिस की पकड़ से बाहर था। सिमरन कांड को लेकर काफी बवाल मचा था।इस मामले में कुछ आरोपी पकड़े गए थे लेकिन मुख्य आरोपी शमीम बच निकला था। वैसे शमीम पर दूसरे थाने में भी अनेक मुकदमे दर्ज हैं। बताते हैं कि शमीम घटना के बाद से नेपाल में ही रह रहा था।इसी दरम्यान वह नेपाल में जेल चला गया। नेपाल के जेल में ही वर्षों से कैद था। बताते हैं कि प्रत्यार्पण संधि के आलोक में शमीम को नेपाल पुलिस भारत के मोतिहारी पुलिस को सौंप दी है। हालांकि इस बात की पुष्टि मोतिहारी पुलिस नहीं कर रही है लेकिन सूत्रों के हवाले से यह खबर वायरल हुई थी। इधर एसपी मोतिहारी स्वर्ण प्रभात के हवाले से बताया गया है कि रक्सौल बोर्डर पर रक्सौल और ढाका पुलिस ने संयुक्त रूप से कुख्यात शमीम को गिरफ्तार किया है। बहरहाल, जैसे भी हो शमीम का मोतिहारी पुलिस की गिरफ्त में होना बड़ी बात है। सिमरन के साथ एवं उसके परिजनों के साथ जो विभत्स और अमानवीय कृत्य शमीम ने किया उसकी बड़ी से बड़ी सजा मिलनी ही चाहिए। मोतिहारी पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है यह देखने वाली बात होगी।

यहां बता दें कि सिमरन के माता-पिता और भाई की हत्या के बाद सिमरन का धर्म परिवर्तन करवाकर तहखाने में कैद कर रखता था ।सिमरन के पूरे परिवार की हत्या का आरोप शमीम पर है। मालूम हो कि मो0 शमीम फेनहारा प्रखंड निवासी हैं।

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IIT Delhi Vacancy: आईआईटी दिल्ली ने लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर पद पर मांगे आवेदन, ₹75000 सैलरी

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now