उर्विल पटेल (Urvil Patel) पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में अपनी बल्लेबाजी से गदर काट दिया. गुजरात और त्रिपुरा के बीच हो रहे इस मुकाबले में उर्विल टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक बनाने के रिकॉर्ड से चूक गए. अगर ऐसा होता तो यह T20 क्रिकेट का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड होता.
गुजरात के इस धांसू बल्लेबाज ने आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद 28 गेंदों में 101 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया. उर्विल का शतक टी-20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक है, जो एस्टोनिया के साहिल चौहान से पीछे है, जिन्होंने साइप्रस के खिलाफ सिर्फ 27 गेंदों पर शतक बनाया था. उर्विल पटेल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.
26 साल के उर्विल पटेल आईपीएल 2025 की नीलामी में 30 लाख रुपए के बेस प्राइज में शामिल हुए थे, लेकिन उनको किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. वह विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.
एमराल्ड हाई स्कूल ग्राउंड, इंदौर (Emerald High School Ground, Indore) में हुए इस मुकाबले में त्रिपुरा ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 155/8 का स्कोर बनाया था. इसके बाद उर्विल ने 35 गेंदों पर 113 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 322.86 रहा. वहीं उनकी पारी में सात चौके और 12 छक्के शामिल रहे. इससे पहले उनका शतक महज 28 गेंदों पर आया था.उर्विल का यह पहला टी20 शतक रहा. गुजरात ने उनकी धांसू पारी की बदौलत टारगेट को महज 10.2 ओवर में हासिल कर लिया.
उर्विल पटेल कौन हैं?
मेहसाणा (बड़ौदा) के रहने वाले उर्विल ने 2018 में राजकोट में मुंबई के खिलाफ टी20 मैच में बड़ौदा के लिए पदार्पण किया था. उसी साल उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में भी कदम रखा. लेकिन रणजी ट्रॉफी के पिछले संस्करण में पदार्पण करने से पहले उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने में छह साल लग गए.
जब 20 लाख में उर्विल को गुजरात ने खरीदा था
गुजरात टाइटन्स ने 2023 सीजन के लिए उर्विल को 20 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. जीटी द्वारा रिलीज किए जाने के बाद उर्विल को अगले संस्करण के लिए कोई टीम नहीं मिली. 44 टी20 मैचों में, उन्होंने 23.52 की औसत और 164.11 के स्ट्राइक-रेट से 988 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम एक शतक और चार अर्धशतक हैं.
टी20 शतक में सबसे तेज शतक
1. साहिल चौहान (एस्टोनिया)- 27 गेंदों में साइप्रस के खिलाफ (2024)
2. उर्विल पटेल (गुजरात)- 28 गेंदों में त्रिपुरा के खिलाफ (2024)
3. क्रिस गेल (आरसीबी)- 30 गेंदों में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ (2013)
4. ऋषभ पंत (दिल्ली)- 32 गेंदों में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ (2018)
5. विहान लुब्बे (नॉर्थ-वेस्ट)- 33 गेंदों में लिम्पोपो के खिलाफ (2018)
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.