संसद भवन में आयोजित 'हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान' कार्यक्रम के दौरान एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. हुआ यूं कि सेंट्रल हॉल में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और थोड़ी देर तक चर्चा भी की. ये पूरा घटनाक्रम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने हुआ.
राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इसमें दोनों नेता हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि उनके बीच क्या बातचीत हुई, ये सामने नहीं आया है.
एक समय ऐसा था जब ज्योतिरादित्य सिंधिया और राहुल गांधी लंबे समय तक करीबी मित्र रहे. दोनों की दोस्ती उनके राजनीतिक सफर के शुरुआती दिनों से चर्चा में रही, सिंधिया और राहुल गांधी ने मिलकर पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने और युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने के प्रयास किए.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2018 में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर सिंधिया और कमलनाथ के बीच खींचतान शुरू हो गई. सिंधिया को मुख्यमंत्री पद की दौड़ में पीछे कर दिया गया, जिससे उनके समर्थकों में असंतोष फैल गया.
इसके बाद साल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया था. उन्होंने कांग्रेस पर जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी और नेतृत्व की कमजोरियों का आरोप लगाया था.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.