बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने मंगलवार को एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. उज्ज्वल कुमार उपकार बीपीएससी टॉपर बने हैं. जबकि दूसरे नंबर पर सर्वेश कुमार और तीसरे नंबर पर शिवम तिवारी का नाम है. बता दें कि कुल 470 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.
मेंस में 1295 अभ्यर्थी हुए थे सफल
मेंस एग्जाम में 1295 अभ्यर्थी पास हुए थे. दरअसल, मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 31 अगस्त 2024 को जारी किया गया था. इस परीक्षा के लिए इंटरव्यू 15 से 30 अक्टूबर के बीच लिया गया था. 475 कुल पदों पर वैकेंसी के लिए 470 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.
जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा के लिए विज्ञापन 27 जून 2023 को निकाला गया था. 30 सितंबर 2023 को प्रारंभिक परीक्षा हुई थी जिसमें 270412 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
बीपीएससी 69वीं कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जाम जनवरी में 3 से 5 और 20-21 तारीख को पटना में आयोजित किया गया था. इससे पहले प्रीलिम्स एग्जाम 30 सितंबर 2023 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया था. प्रोविजनल आंसर-की 6 अक्टूबर को और दूसरी प्रोविजनल आंसर-की 17 अक्टूबर 2023 को जारी की गई थी. फाइनल आंसर-की 28 अक्टूबर को जारी की गई थी और प्रीलिम्स रिजल्ट 11 नवंबर को घोषित किया गया था.
यह भी पढ़ें: BPSC TRE 3.0 Result Out: बिहार शिक्षक भर्ती-3 का रिजल्ट जारी, 38900 पास- खाली रह गए 5500+ पद
कौन हैं उज्ज्वल कुमार
जानकारी के अनुसार, उज्ज्वल कुमार उपकार मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं. बताते हैं कि उनके पिता एक प्राइवेट शिक्षक हैं, जबकि उनकी मां आंगनबाड़ी सेविका हैं. उज्ज्वल कुमार उपकार वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड में कल्याण प्राधिकारी ट्रेनिंग के बाद 4 महीने से तैनात हैं. वह 67 बैच के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी थे.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.