हिज्बुल्लाह और इजरायल के बीच चल रही सीजफायर की बातचीत के बीच आईडीएफ ने लेबनान में जबरदस्त हवाई हमला किया है. इजरायली सेना ने हिज्बुल्लाह के 25 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाते हुए मिसाइल अटैक किया है. इस दौरान 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. मरने वालों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है. इन हमलों के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी इलाके में एक इमारत को निशाना बनाकर आईडीएफ ने मिसाइल हमले में उड़ा दिया. धमाका इतना भयानक था कि आग की तेज लपटों ने आसपास के इलाकों को भी खासा नुकसान पहुंचाया. दिनदहाड़े हुए इस मिसाइली हमले के बाद लोग जमींदोज हुई इमारत में जिंदगियों की तलाश करने में जुट गए. इजरायल की ओर से जारी इन हमलों के जवाब में लेबनान ने भी मिसाइल दागे.
इस दौरान करीब 10 प्रोजेक्टाइल को आंशिक रूप से इजरायल ने हवा में ही रोकने का दावा किया. हालांकि इजरायल के नहरिया शहर पर लेबनान की ओर से हुए रॉकेट हमलों में दो लोग घायल हो गए. इनमें से एक बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस जवाबी हमले में एक इमारत क्षतिग्रस्त हो गई. इसके साथ ही इस हमले के चपेट में आने से एक कार में भी आग के बाद विस्फोट हो गया.
पिछले एक साल से ज्यादा समय से चल रही इस जंग में हिज्बुल्लाह के हमलों में उत्तरी इजराइल और गोलान हाइट्स में अब तक 45 नागरिक मारे गए हैं. इजरायली अधिकारियों की माने तो उत्तरी इजरायल, गोलान हाइट्स और दक्षिणी लेबनान में करीब 73 इजरायली सैनिकों को अपनी जान गवानी पड़ी है. वहीं लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इजरायली हमलों में लेबनान में 3700 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.
फिलहाल, इन हमलों के बीच इजराइल और लेबनानी समूह हिज्बुल्लाह के बीच लड़ाई को खत्म करने के लिए अमेरिका द्वारा प्रस्तावित 60 दिवसीय संघर्ष विराम के लिए कोशिशें लगातार जारी हैं. इसके साथ ही अगले 36 घंटों में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ द्वारा लेबनान और इज़राइल के बीच युद्धविराम की घोषणा करने की उम्मीद भी जताई जा रही है.
अमेरिकी और इजरायली अधिकारियों ने कहा कि दोनों युद्धविराम को लेकर समझौता होने के करीब हैं. मंगलवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू युद्धविराम को लेकर कैबिनेट की बैठक बुलाने वाले हैं. यदि ऐसा होता है तो एक साल से चले आ रहे युद्ध का खात्मा हो सकता है. दोनों देशों के नागरिकों को बड़ी राहत मिल सकती है. अमेरिकी नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने इस बात की पुष्टि की है.
उन्होंने कहा, "देखिए, मैंने प्रेस रिपोर्टिंग में अनाम अधिकारियों की टिप्पणियों को देखा है. मुझे लगता है कि आप समझ सकते हैं कि आज हम कहां जा रहे हैं. यह राष्ट्रपति के लिए एक सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है. जैसा कि हम बात कर रहे हैं कि हमारी कोशिश इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच युद्धविराम कराने की है. ताकि हमले बंद हो जाएं और लोग अपने घरों में वापस जाना शुरू कर सकें.''
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.