चंडीगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पंजाबी रैपर बादशाह के रेस्टोरेंट के बाहर ब्लास्ट किया गया है. सोमवार रात दो क्लबों के बाहर दो विस्फोट हुए. इनमें से एक क्लब खुद बादशाह का है. सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जहां एक शख्स बम जैसा कुछ फेंकता नजर आ रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को शक है कि यह जबरन वसूली की कोशिश हो सकती है. बात करें घटना की तो ये मामला चंडीगढ़ के सेक्टर 26 की है. एक क्लब का नाम De Orra क्लब है तो दूसरे का नाम Seville Bar and Lounge है. जिसके मालिक बादशाह हैं.
बादशाह के रेस्टोरेंट के बाहर हुआ ब्लास्ट सोशल मीडिया पर सामने आई सीसीटीवी फुटेज में एक आदमी बम फेंककर भागता नजर आ रहा है. इस घटना में रेस्टोरेंट के दरवाजे और खिड़कियों के शीशे टूट गए. लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल अधिकारी जांच में जुटे हैं कि आखिर ये ब्लास्ट किसने किया और क्या मंशा थी.
#WATCH | DSP Dilbag Singh Dhaliwal says, "We got information in the control room that there was some personal problem here. Our Investigating Officer saw glass was broken here. At the present moment, we cannot say anything. The forensic team has arrived. We got the call at around… https://t.co/blie8dV5VB pic.twitter.com/I2G8TOeOc5
— ANI (@ANI) November 26, 2024
पुलिस ने क्या कहा इस घटना के मामले में डीएसपी दिलबाग सिंह ने बताया कि हमें कंट्रोल रूम में पर्सनल प्रॉब्लम की जानकारी दी गई थी. जब पुलिस वहां पहुंची तो शीशे टूटे हुए दिखे. वहीं बादशाह से जुड़े किसी भी सवाल पर उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया. फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू हो गई है.
पिछले साल खोला था बादशाह ने रेस्टोरेंट बादशाह गायिकी के साथ साथ कई बिजनेस से भी जुड़े हैं. जिसमें से एक हैं उनके रेस्टोरेंट. पिछले साल दिसंबर में ही उन्होंने पार्टनरशिप में इस क्लब की शुरुआत की थी. हालांकि अभी तक ब्लास्ट की घटना पर रैपर ने कोई बयान नहीं दिया है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.