झारखंड में चुनाव जीतकर भी कांग्रेस का क्यों हो गया जम्मू-कश्मीर वाला हाल?

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की अगुवाई वाले इंडिया ब्लॉक को 56 विधानसभा सीटों पर जीत मिली है. 81 सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में बहुमत के लिए जादुई आंकड़ा 41 सीटों का है. बड़ी जीत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है. हेमंत सोरेन ही सीएम होंगे, इसमें भी कोई शक-सुबहा नहीं है लेकिन सरकार की तस्वीर क्या होगी? यह नतीजे आने के तीन दिन बाद तक स्पष्ट नहीं है. जेएमएम की अगुवाई वाली सरकार में कांग्रेस पावरफुल भागीदारी चाह रही है.

झारखंड की नई हेमंत सोरेन सरकार में कांग्रेस ने डिप्टी सीएम पद मांगा था लेकिन बात नहीं बनी. जेएमएम ने डिप्टी सीएम पद देने से इनकार कर दिया तो पार्टी चार मंत्री पद की मांग पर आ गई. कांग्रेस चार मंत्री पद के लिए तोलमोल में जुटी है लेकिन झारखंड विधानसभा की ताजा तस्वीर को देखते हुए यह भी मुश्किल माना जा रहा है. कांग्रेस के नेता जेएमएम से तोलमोल करने में जुटी है लेकिन पार्टी की बार्गेन पावर को देखते हुए चर्चा तो यह तक शुरू हो गई है कि झारखंड में भी कांग्रेस का हाल जम्मू कश्मीर वाला हो गया है. ऐसा क्यों कहा जा रहा है, इसे समझने से पहले ये जान लेना भी जरूरी है कि जम्मू कश्मीर में कांग्रेस का क्या हाल हुआ?

जम्मू कश्मीर में क्या हुआ था?

Advertisement

जम्मू कश्मीर की चर्चा इसलिए हो रही है कि वहां सत्ताधारी गठबंधन की जीत के बाद विधानसभा की तस्वीर कुछ ऐसी बनी कि नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार बनाने और चलाने के लिए कांग्रेस पर निर्भर नहीं रही. नतीजा ये हुआ कि कांग्रेस तमाम प्रयासों के बावजूद सरकार गठन के दिन तक मनमाफिक कैबिनेट बर्थ नहीं ले पाई और अंत में सरकार में शामिल न होकर बाहर से समर्थन करने का ऐलान कर दिया. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता भी यह कह चुके हैं कि कांग्रेस सरकार में शामिल नहीं हैं. जम्मू कश्मीर चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस 42 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी जबकि कांग्रेस के छह विधायक जीते थे.

यह भी पढ़ें: झारखंड के चुनावी रिंग में अगर जयराम महतो की पार्टी JLKM नहीं होती तो नतीजे कुछ और होते, जानिए कहां-कहां बिगड़ा NDA का गेम

लेफ्ट के एक और आम आदमी पार्टी के एक विधायक के साथ ही चार निर्दलीय विधायकों के समर्थन से ही नेशनल कॉन्फ्रेंस नंबरगेम में 48 सीटों तक पहुंच गई जो जरूरी जादुई आंकड़ा भी है. जम्मू कश्मीर में उमर अब्दुल्ला सरकार कांग्रेस के समर्थन के कांग्रेस उसके लिए जरूरी या मजबूरी नहीं रही. नेशनल कॉन्फ्रेंस की कांग्रेस पर निर्भरता खत्म हो जाने का नतीजा ये हुआ कि ग्रैंड ओल्ड पार्टी की बार्गेनिंग पावर कमजोर हुई और उसे चुनाव पूर्व गठबंधन के बावजूद सरकार को बाहर से समर्थन का ऐलान करना पड़ा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: झारखंड में चुने गए 89 फीसदी विधायक करोड़पति, कांग्रेस के रामेश्वर उरांव सबसे ज्यादा अमीर

झारखंड में कैसी है विधानसभा की तस्वीर

झारखंड विधानसभा की वर्तमान तस्वीर देखें तो सूबे में इंडिया ब्लॉक की अगुवाई कर रही जेएमएम के 34 विधायक हैं. 16 विधायकों के साथ कांग्रेस सीटों के लिहाज से गठबंधन में दूसरे नंबर की पार्टी है. लालू यादव की अगुवाई वाला राष्ट्रीय जनता दल चार सीटों पर जीत के साथ तीसरे और सीपीआई (एमएल) दो सीटें जीतकर चौथा बड़ा घटक दल है. इंडिया ब्लॉक को कुल 56 सीटों पर जीत मिली है और इस संख्याबल में से कांग्रेस के 16 विधायकों की संख्या घटा भी दें तो सत्ताधारी गठबंधन के पास 40 विधायकों का समर्थन है जो बहुमत के आंकड़े से सिर्फ एक कम है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

क्या फडणवीस के नाम पर तैयार होगी NCP? जानें- महाराष्ट्र CM चुनने में जल्दबाजी क्यों नहीं कर रही बीजेपी

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now