खूब उछल रहे थे इमरान और शहबाज, हिंसक विरोध प्रदर्शन पर अमेरिका ने पढ़ाया पाठ!

US on Islamabad Violence: पाकिस्‍तान में इस समय जमकर कोहराम मचा हुआ है. पहले तो शिया-सुन्‍नी की सांप्रदायिक हिस्‍सा में कुछ ही दिन में 80 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई. इसके बाद बीते 2 दिन से इस्‍लामाबाद में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल से

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

US on Islamabad Violence: पाकिस्‍तान में इस समय जमकर कोहराम मचा हुआ है. पहले तो शिया-सुन्‍नी की सांप्रदायिक हिस्‍सा में कुछ ही दिन में 80 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई. इसके बाद बीते 2 दिन से इस्‍लामाबाद में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल से रिहाई के लिए उनकी पत्‍नी बुशरा बीबी और समर्थक विरोध पर डटे हुए हैं. शहबाज शरीफ सरकार की लाख कोशिशों के बाद पीटीआई के कार्यकर्ता ना केवल इस्‍लामाबाद में घुसे, बल्कि उन्‍होंने जमकर उत्‍पात भी मचाया. पुलिस अधिकारियों को बंधक बनाने, उन पर हमला करने की खबरें आईं, जिसमें 5 पुलिसकर्मियों की मौत और 100 से ज्‍यादा लोगों के घायल होने की सूचना है. मामला बिगड़ता देख अमेरिका ने पाकिस्‍तान को नसीहत दी है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान की खूबसूरत कैदी के प्‍यार में पड़ा अफगानी जेलर, पार कर दीं सारी हदें, पर...?

मानवाधिकारों और मौलिक स्‍वतंत्रता का करें पालन

पाकिस्तान में हजारों लोगों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए रैली निकाले जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर अमेरिका ने पाकिस्तान के अधिकारियों से मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता का आदर करने तथा देश के कानूनों के प्रति सम्मान सुनिश्चित करने का आह्वान किया.

पिछले वर्ष अगस्त से जेल में बंद 72 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री ने 24 नवंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के लिए ‘‘अंतिम आह्वान’’ किया था. यह आह्वान उन्होंने 13 नवंबर को किया था. खान पिछले साल से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं और उनकी पार्टी के अनुसार, उन पर 200 से अधिक मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: नकलची चीन! Photos में देखें वो आइकोनिक इमारतें जिनको कॉपी करने में तोड़े रिकॉर्ड

हिंसा से दूर रहें

विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सोमवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पाकिस्तान समेत दुनिया भर में हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, शांतिपूर्ण सभा और संगठन का समर्थन करते हैं. हम प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने और हिंसा से दूर रहने का आह्वान करते हैं.’’

प्रवक्‍ता ने कहा, ''हम पाकिस्तानी प्राधिकारियों से मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता का सम्मान करने तथा कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पाकिस्तान के कानूनों व संविधान के प्रति सम्मान सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं. अमेरिका, पाकिस्तान में लोगों के शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने के अधिकार का समर्थन करता है.''

यह भी पढ़ें: 8वीं के छात्र को शराब पिलाकर करती थी सेक्‍स, अब अमेरिकी टीचर को हुई 30 साल की जेल

बुशरा बीबी ने की प्रदर्शन की अगुवाई

खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर और खान की पत्नी बुशरा बीबी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने रविवार को कई महत्वपूर्ण सरकारी भवनों के समीप स्थित डी-चौक पर धरना देने के मकसद से आतंकवाद प्रभावित प्रांत से अपनी यात्रा शुरू की थी. बेलारूस के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के पाकिस्तान का दौरा किए जाने को लेकर सरकार ने वहां धारा 144 लागू करके रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने ‘बैरिकेड्स’ हटा दिए और सुरक्षाकर्मियों से भिड़ते हुए आगे बढ़ गए. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने दावा किया है कि पंजाब और इस्लामाबाद में पुलिस ने 3,500 से अधिक पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. (भाषा)

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IIT Delhi Vacancy: आईआईटी दिल्ली ने लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर पद पर मांगे आवेदन, ₹75000 सैलरी

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now