IIM Ahemdabad Campus Placement 2024:आईआईएम अहमदाबाद के पीजीपी एमबीए 2026 के समर प्लेसमेंट में इस साल कुल 394 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला है.इनमें से सबसे अधिक 150 विद्यार्थी (38%) को कंसल्टिंग क्षेत्र में नौकरी मिली, जबकि 87 विद्यार्थी (22%) को बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज में, 28 विद्यार्थी (7%) को कांग्लोमेरेट्स में, 21 विद्यार्थी (5%) को मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में और बाकी विद्यार्थियों को फार्मा, रिटेल, इंजीनियरिंग-टेक्नोलॉजी, आईटी और अन्य क्षेत्रों में नौकरी मिली है.
इस कंपनी ने हायर किए सबसे ज्यादा छात्र
क्लस्टर-1 में, ट्रांसफॉर्मेशन एंड ऑपरेशंस कंसल्टिंग कोहोर्ट में एक्सेंचर स्ट्रैटेजी सबसे बड़ा रिक्रूटर साबित हुआ, जिसने एक्सेंचर स्ट्रैटेजी इंडिया मार्केट यूनिट के तहत 6 ऑफर और एक्सेंचर स्ट्रैटेजी ग्लोबल नेटवर्क के तहत 33 प्लेसमेंट ऑफर किए. इसके अलावा, वेक्टर कंसल्टिंग ग्रुप ने 7 ऑफर दिए.मैनेजमेंट कंसल्टिंग कोहोर्ट में, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप ने 22, मैकिन्से एंड कंपनी ने 15 और बैन एंड कंपनी ने 14 ऑफर दिए.
वहीं, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग एंड मार्केट्स कोहोर्ट में गोल्डमैन सैच ने 11 और एचएसबीसी (भारत और हांगकांग) ने 6 ऑफर दिए. एडवाइजरी कंसल्टिंग कोहोर्ट में ईवाई-पार्थेनन इंडिया ने 8 प्लेसमेंट दिए, जबकि प्राइवेट इक्विटी/वेंचर कैपिटल कोहोर्ट में विनजो फंड ने 6 और व्हाइट ओक कैपिटल ने 3 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट ऑफर किया.
ऐमेजॉ़न और महिंद्रा ने भी दिए प्लेसमेंट ऑफर
क्लस्टर-2 में, ऐमेजॉ़न और महिंद्रा ने 8-8 प्लेसमेंट ऑफर किए, इसके बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने 7, आदित्य बिरला ग्रुप ने 6, सन फार्मास्युटिकल्स ने 6, लोढ़ा वेंचर्स ने 6 और टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (TCS) ने 5 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट ऑफर किए गए हैं.
क्लस्टर-3 में, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने कंसल्टिंग कोहोर्ट में 9 प्लेसमेंट ऑफर किए, जबकि एंटरप्राइज टेक्नोलॉजी कोहोर्ट में एडोब ने 5 और माइक्रोसॉफ्ट ने 4 प्लेसमेंट ऑफर किए. इसके अलावा, इंफ्रास्ट्रक्चर और कोर मैन्युफैक्चरिंग डोमेन में टाटा स्टील और सिल्वर कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स ने 5-5 प्लेसमेंट दिए हैं.
इस साल के समर प्लेसमेंट में, पिछले साल के मुकाबले ज्यादा कंपनियां शामिल हुईं.पिछले साल केवल 12 कंपनियां शामिल हुई थीं, वहीं इस साल 51 कंपनियों ने हिस्सा लिया है.इन तीन क्लस्टरों में कुल 394 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला है.इनमें से क्लस्टर-1 में 210, क्लस्टर-2 में 100 और क्लस्टर-3 में 84 छात्रों की नौकरी लगी है. इसके अतिरिक्त, 8 विद्यार्थियों को ऑफ-कैंपस इंटर्नशिप ऑफर की गई है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.