IPL Auction Arjun Tendulkar Unsold- अर्जुन तेंदुलकर के साथ IPL नीलामी में हो गया खेला... 30 लाख में भी नहीं बिके

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

IPL Auction Arjun Tendulkar Unsold: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ. दूसरे दिन अर्जुन तेंदुलकर, डेविड वॉर्नर, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को जोरदार झटका लगा. इन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. अब यह अगले IPL सीजन में यह प्लेयर खेलते नहीं दिखेंगे.

दरअसल, जब इन सभी खिलाड़ियों का नाम आया तो किसी भी फ्रेंचाइजी ने इन्हें खरीदने के लिए रूची नहीं दिखाई. डेविड वॉर्नर, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल समेत कुछ प्लेयर्स का नाम तो दोबारा लाया गया, लेकिन किसी ने नहीं खरीदा.

2021 सीजन में पहली बार बिके थे अर्जुन

अर्जुन तेंदुलकर सबसे पहले 2021 IPL सीजन में बिके थे. उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था. तभी से मुंबई टीम ही अर्जुन को अपने साथ रखती आ रही थी. मगर इस बार मुंबई टीम ने अर्जुन पर बोली नहीं लगाई. मुंबई के अलावा किसी भी टीम ने खरीदने के लिए रूची नहीं दिखाई.

तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अर्जुन ने अब तक IPL में कुल 5 मैच खेले, जिसमें सिर्फ 3 विकेट लिए हैं. जबकि बल्लेबाजी में 13 रन बनाए हैं. अर्जुन ने आईपीएल 2023 सीजन में 4 मैच खेले थे, जिसमें 3 विकेट लिए थे. जबकि 2024 सीजन में अर्जुन ने 1 मैच खेला था, जिसमें विकेट नहीं मिला था.

Advertisement

13 साल के वैभव बने करोड़पति

बता दें कि IPL मेगा ऑक्शन में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने धमाल मचा दिया है. वो इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में उतरने वाले सबसे युवा क्रिकेटर रहे हैं. वैभव सूर्यवंशी की बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी. मगर उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीद लिया. बिहार के वैभव सूर्यवंशी इस बारऑक्शन लिस्ट में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

कंगाल PAK पर प्रदर्शनों की मार: हर दिन हो रहा है हजारों करोड़ का नुकसान, जानिए कैसे

Pakistan Protest: पाकिस्तान के पंजाब राज्य की सरकार ने सोमवार को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों और प्रदर्शनकारियों को इस्लामाबाद पहुंचने से रोकने के लिए तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 70 अन्य

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now