नीम-हल्दी से कैंसर ठीक होने वाले दावे पर सिद्धू ने दी सफाई... कहा- हमने जो किया वो डॉक्टर की सलाह पर किया

<

4 1 9
Read Time5 Minute, 17 Second

हाल ही में कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कैंसर के इलाज को लेकर एक बड़ा दावा किया था जिसे टाटा कैंसर मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टरों ने निराधार बताया था. अब इस मामले में सिद्धू ने सफाई पेश की है. सिद्धू ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने अपने बयान का बचाव किया और कहा कि हमने जो कुछ भी किया है वो डॉक्टरों की सलाह से ही किया है.

वीडियो में सिद्धू कहते हैं, 'मेरे घर में डॉक्टर है. हमने जो कुछ भी किया है,वो डॉक्टरों की सलाह से ही किया है. आयुर्वेद विज्ञान औरजापान के बड़े डॉक्टर भी फास्टिंग की बात करते हैं. जैसा अन्न, वैसा मन, वैसा तन. ये डाइट चार्ट इलाज की सहयोगी प्रक्रिया है और इसे ये ही समझा जाए. इस डाइट को बनाने में मेरा योगदान नहीं है. इसे डॉक्टरों की सलाह के साथ ही इसे लागू किया जाए.'

इस वीडियो में सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर और उनका इलाज कर रहे डॉक्टर डॉ. रूपिंदर सिंह ने भी अपनी राय रखी है.

सिद्धू की पत्नी ने यही ये बात

सिद्धू की पत्नी नवजोत कौरने भी इस दौरान कहा, ' बतौर डॉक्टरमुझे भी लगता था कि जो ट्रीटमेंट हैं, बस वही काम करती हैंऔर उसके अलावाये आयुर्वेदिक वगैराह के बारे में बाद में सोचेंगे. शुरुआत में मेरे लिए ये चीजें खाना आसान नहीं था लेकिन कुछ समय के बाद मेरा वजन कंट्रोल हो गया. शरीर की सूजन कम होने लगी. इस आयुर्वेदिक डाइट ने मेरीबहुतमदद की है.व्यायाम जरूरी हैऔर खाद्य पदार्थों में मिलावट से दूर रहें. आयुर्वेदिक डाइट ने मेरी बहुत मदद की है. लेकिन ये छोड़ना नहीं. हमें इसे बाद भी फॉलो करना है.'

Advertisement

उन्होंने आगे यह भीकहा किकुछ ही समय बाद ये डाइट प्लैन हम इंडिविजुअल प्लैटफॉर्म पर शेयर करेंगे.

सिद्धू के दावे से बादटाटा कैंसर अस्पताल ने जारीकिया था बयान

टाटा कैंसर अस्पताल के डॉक्टरों ने अपने बयान में कहा, 'एक पूर्व क्रिकेटर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी पत्नी के स्तन कैंसर के इलाज के बारे में बता रहे हैं. वीडियो के कुछ हिस्सों में यह दिखायागया है कि डेयरी उत्पाद और चीनी न खाकर कैसे कैंसर सेल्स को भूखा रखकर उसे खत्म किया जा सकता है. साथ हीहल्दी औरनीम का सेवन करने से लाइलाज कैंसर को ठीक करने में मदद मिली है. इस दावे के पीछे कोई पुख्ता और क्लीनिकल डेटानहीं है.इनमें कुछ चीजों परशोध जारी है लेकिनवर्तमान में ऐसा कोई ​​डेटा नहीं है जो कैंसर से लड़ने में इन चीजों के उपयोग की सिफारिश करता हो. हम लोगों से आग्रह करते हैं कि इस तरह की बातों को सुनकर बिलकुल भी इलाज में देरी ना करें बल्कि अगर उन्हें कैंसर के कोई लक्षण होंतो डॉक्टर और कैंसर विशेषज्ञ से परामर्श लें. अगर समय रहते पता चल जाए तो कैंसर ठीक हो सकता है और कैंसर केसही इलाज मेंसर्जरी, रेडिएशन और कीमोथेरेपी शामिल हैं.

Advertisement

सिद्धू ने किया था ये दावा

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर स्टेज-4 कैंसर से जूझ रही थीं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया था कि शुगर, डेयरी प्रोडक्ट से परहेज, हल्दी औरनीम का सेवन उनकी पत्नी का कैंसर ठीक करने में बहुत कारगर साबित हुए. सिद्धू ने यह दावा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. सिद्धू ने कहा कि उनकी पत्नी ने अपने आहार में कुछ चीजें शामिल करके स्टेज चार के कैंसर पर काबू पा लिया है. सिद्धू ने बताया कि उनकी पत्नी के आहार में नींबू पानी, कच्ची हल्दी, सेब का सिरका, नीम की पत्तियां, तुलसी, जैसी चीजें शामिल थीं.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IPL ऑक्शन में सोल्ड-अनसोल्ड प्लेयर्स की लिस्ट: 182 खिलाड़ियों पर 640 करोड़ स्वाहा, इन प्लेयर्स को किसी ने नहीं पूछा

जेद्दा: आईपीएल के 2025 सीजन से ठीक पहले दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में खत्म हो गया। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहले दिन मौजूदा चैंपियन केकेआर के कप्तान रहे श्रेयस अय्यर को पछाड़कर

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now