अशोक गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा अरेस्ट, गिरफ्तारी के तुरंत बाद जमानत भी मिली

4 1 9
Read Time5 Minute, 17 Second

राजस्थान फोन टैपिंग मामले मे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. हालांकिगिरफ्तारी के तुरन्त बाद ही उन्हें जमानत भी मिल गई.

लोकेश शर्मा ने 21 नवंबर को सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी और कोर्ट से उनकी याचिका स्वीकार करते हुए अग्रिम जमानत दे भी दी. दरअसल दिल्ली पुलिस ने लोकेश शर्मा को नोटिस जारी करके कई बार पूछताछ के लिए बुलाया था.

गजेंद्र शेखावत ने लगाए थे आरोप

पहले भी उनकी गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक भी लगा रखी थी. बता दें किइस मामले बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने फोन टैपिंग के आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस में एक शिकायत दी थी जिस पर मामला दर्ज हुआ था.इसकी जांच क्राइम ब्रांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: 'अशोक गहलोत ने कराई थी फोन टैपिंग, गजेंद्र शेखावत को बदनाम किया', पूर्व OSD लोकेश शर्मा का बड़ा दावा

लोकेश शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने ही फोन टैपिंग की सीडी को मीडिया में बंटवाया था. आज क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया था लोकेश जहां फॉर्मल गिरफ्तारी हुई और फिर थाने से ही जमानत मिल गई.

Advertisement

लोकेश शर्मा कौन हैं?
अशोक गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वॉर रूम का सह-अध्यक्ष बनाया गया था. वो लंबे समय तक अशोक गहलोत के सहयोगी के तौर पर काम कर चुके हैं. जब चुनाव आयोग देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीख बता रहा था, कुछ ही देर बाद 9 अक्टूबर, 2023 को ही लोकेश शर्मा को दिल्ली पुलिस का नोटिस मिला था. जिस फोन टैपिंग केस की दिल्ली पुलिस जांच कर रही है, उसकी शिकायत केंद्रीय मंत्री और जोधपुर से बीजेपी सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने दर्ज करायी है. दिल्ली पुलिस ने 25 मार्च, 2021 को एफआईआर दर्ज किया था.

यह भी पढ़ें: 'पायलट का फोन टैप हुआ, एक्टिविटी को भी किया गया ट्रैक...', अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा का नया दावा

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

क्या भारत से डरते-डरते चीन जा रहे नेपाल के PM ओली? अच्छे संबंधों की याद दिलाई

Nepal India Relation: पड़ोसी मुल्क नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली पद ग्रहण करने के बाद पहली विदेश यात्रा के लिए चीन जाने का फैसला तो कर लिया, लेकिन इससे होने वाले नुकसान का उन्हें भरपूर अहसास हो रहा है. अपनी यात्रा से पहले उन्होंने भारत से अ

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now