फीमेल सेंट्रिक फिल्में करने का तापसी को हुआ नुकसान? बोलीं- बड़े हीरो काम नहीं करते...

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने करियर में कई फीमेल सेंट्रिक फिल्में की हैं. वो हर रोल को अपनी शानदार परफॉर्मेंस से अपना बना लेती हैं. तभी बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. तापसी ने साहित्य आज तक 2024 के मंच पर बताया कैसे फीमेल सेंट्रिक फिल्में करने का उन्हें नुकसान हुआ है.

तापसी को किस बात का अफसोस?
जब एक्ट्रेस को इस बात के लिए सराहा गया कि वो कई फीमेल सेंट्रिक मूवी में दिखी हैं. जवाब में तापसी ने कहा- सच कहूं तो मेरे पास कोई ऑप्शन ही नहीं है. अब ये दिक्कत बन गई है. मेरे एजेंट मुझे बोलते हैं कि लोग बड़े हीरो वाली फिल्मों के साथ आपके पास आना ही नहीं चाहते हैं. क्योंकि उन्हें लगता है ये तो करेगी ही नहीं.

कभी-कभी फिल्म को चलाने का इतना प्रेशर होता है कि मुझे बैकसीट लेना अच्छा लगता है. मैं अपना काम करूंगी अच्छे से, लेकिन फिल्म का प्रेशर मुझपर नहीं होगा. शाहरुख खान संग की हुई फिल्म डंकी का जिक्र करते हुए तापसी ने कहा- इसकी रिलीज के वक्त मैं राहत में थी. इसका प्रेशर मुझे फील नहीं हो रहा था. आपके पास राजकुमार हिरानी, शाहरुख खान हैं जो इसे आगे जा रहे थे. मैंने बैकसीट ले ली थी. रोल मेरा अच्छा था लेकिन प्रेशर नहीं था. कुछ-कुछ समय बाद मेरा भी मन करता है मुझे भी ऐसी फिल्में मिले.

Advertisement

शाहरुख की तारीफ में क्या बोलीं तापसी
बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिनकी ऑनस्क्रीन पर्सनैलिटी तो स्टार वाली होती ही है. लेकिन ऑफस्क्रीन उनकी नॉलेज, प्रेजेंस, बात करने का तरीका... वो स्टार वाला होता है. शाहरुख की चीजों को लेकरजानकारी, जिस तरीके से वो किसी भी टॉपिक पर गहराई से बात कर सकते हैं, बहुत कम लोग हैं जो इतनी गहराई वाली बातचीत आपके साथ कर पाते हैं. वो पढ़ाई से नहीं आता, जनरल नॉलेज से, प्रेजेंस ऑफ माइंड, अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर से आता है. वो सब उनमें है. ऐसी पर्सनैलिटी मैंने फिल्म इंडस्ट्री में दूसरी नहीं देखी है.

वूमन सेंट्रिक फिल्मों को नहीं मिलता बड़ा बजट
तापसी ने शिकायत करते हुए बताया कि वूमन सेंट्रिक फिल्मों को पैसा नहीं मिलता है. मेकर्स चाहते हैं कमर्शियल स्केल पर बड़ी फिल्म बने. जैसे हीरो की फिल्में बड़े पैमाने पर बनती हैं, लेकिन उसके लिए पैसा लगता है. वूमन बेस्ड मूवीज को वो पैसा नहीं मिलता. इसलिए चीजें ट्रिकी होती हैं. बहुत लकी होते हैं वो लोग जहां प्रोड्यूसर्स बिना किसी बड़े हीरो वाली फिल्मों में पैसा लगाने का जिगरा रखते हैं.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

एकनाथ शिंदे दोबारा क्यों बनने चाहिए महाराष्ट्र के CM, शिवसेना ने गिनाए ये 6 बड़े कारण!

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now