दिल्ली के बुजुर्गों के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली की आतिशी सरकार ने दिल्ली के बुजुर्गों को पेंशन देने की घोषणा की है. दरअसल, दिल्ली सरकार 80 हजार बुजुर्गों के लिए नई वृद्धावस्था पेंशन शुरू करने जा रही है.
पेंशन का ऐलान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल ने किया है. ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा,'हमारी सरकार में सवा लाख पेंशन जोड़ी गई है. अब कुल 5 लाख 30 हाजर बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी. मैं जहां भी जाता था, बुजुर्ग पेंशन की मांग करते थे. इसे दिल्ली सरकार ने लागू कर दिया गया है. पिछले 24 घंटे में दस हजार आवेदन आ चुके हैं.'
किसे और कितनी मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन?
1. 60-69 साल के व्यक्ति को हर महीने दो हजार रुपए दिए जाएंगे.
2. 70 साल या इससे ज्यादा के बुजुर्ग को हर महीने ढाई हजार रुपए दिए जाएंगे.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.