Lowest T20 Total Ever- इंटरनेशनल T20 क्रिकेट का सबसे बड़ा अजूबा... महज 7 रनों पर ऑलआउट हुई ये टीम, लागोस में बना ये शर्मनाक रिकॉर्ड

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

Lowest innings totals in T20s Ever: 7 रन पर टीम ऑल आउट... वो भी इंटरनेशनल मैच में, सुनने में यह बात थोड़ा सरप्राइज कर सकती है. लेकिन नाइजीरिया के खिलाफ आइवरी कोस्ट (Nigeria vs Ivory Coast) ने इस शर्मनाक रिकॉर्ड को अपने नाम किया. वहीं र‍िकॉर्ड जीत भी रनों के ल‍िहाज से दर्ज की.

यह टी20 इत‍िहास का सबसे कम स्कोर है. वहीं टी20 इंटरनेशनल में भी सबसे कम स्कोर है. इस मुकाबले में नाइजीरिया ने 264 रनों से जीत दर्ज की. यह मुकाबला लागोस के तफवा बालेवा स्क्वायर क्रिकेट ओवल मैदान (Tafawa Balewa Square Cricket Oval, Lagos) में हुआ.

आइवरी कोस्ट ने लागोस में आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप सब-रीजनल अफ्रीका क्वालिफायर ग्रुप-सी के मैच में नाइजीरिया के खिलाफ महज 7 रनों पर ढेर हो गई और उसे 264 रनों से हार झेलनी पड़ी. यहां ध्यान देने वाली बात है क‍ि इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉप 5 सबसे कम स्कोर में से 4 स्कोर साल 2024 में बने हैं.

स‍िंगल ड‍िज‍िट टीम स्कोर का पहला उदाहरण
यह पुरुषों के टी20 इंटरनेशनल मैच में सिंगल डिजिट टीम स्कोर का पहला उदाहरण है. इस फॉर्मेटमें इससे पहले का न्यूनतम स्कोर 10 रन था. इस स्कोर पर दो बार टीम ढेर हुई है.

Advertisement

एक तो इसी वर्ष सितंबर में मंगोलिया की टीम सिंगापुर के खिलाफ 10 रनों पर सिमटी थी, जबकि पिछले साल आइल ऑफ मैन (Isle of Man) की टिम स्पेन के खिलाफ इसी स्कोर पर ऑल आउट हुई थी.

पुरुष टीम 20 इंटरनेशनलमें सबसे बड़ी जीत की बात करें, तो नाइजीरिया की 264 रनों से जीत तीसरी बड़ी जीत है.पिछले महीने जिम्बाब्वे ने गाम्बिया को 290 रनों से हराया था, जबकि नेपाल ने सितंबर 2023 में हांगझोऊ एश‍ियन गेम्समें मंगोलिया को 273 रनों से हराया था.

टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर
1. आइवरी कोस्ट- 7 रन, विरुद्ध नाइजीरिया (नवंबर, 2024)
2. मंगोलिया- 10 रन, विरुद्ध सिंगापुर (सितंबर, 2024)
- आइल ऑउ मैन - 10 रन, विरुद्ध स्पेन (फरवरी, 2023)
3. मंगोलिया- 12 रन, विरुद्ध जापान (मई, 2024)
4. मंगोलिया- 17 रन, विरुद्ध हॉन्ग कॉन्ग (अगस्त, 2024)
5. माली- 18 रन, विरुद्ध तंजानिया (सितंबर, 2024)

टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी जीत (रनों से)
1. जिम्बाब्वे- 290 रनों से, विरुद्ध गाम्बिया (अक्टूबर, 2024)
2. नेपाल- 273 रनों से, विरुद्ध मंगोलिया (सितंबर, 2023)
3. नाइजीरिया- 264 रनों से, विरुद्ध आइवरी कोस्ट (नवंबर, 2024)

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

बांग्लादेश में हिंदुओं का नेतृत्व करने वाले चिन्मय प्रभु को बांग्लादेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

News Flash 25 नवंबर 2024

बांग्लादेश में हिंदुओं का नेतृत्व करने वाले चिन्मय प्रभु को बांग्लादेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

Subscribe US Now