पाकिस्‍तान में हिंसा भड़की, विरोध करने उतरे 4 हजार इमरान समर्थक गिरफ्तार

Imran Khan Supporters: पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) ने 24 नवंबर को विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था. वहीं शहबाज सरकार ने ऐसा ना करने की चेतावनी दी थी और प्रदर्शन पर आतंकी हमल

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

Imran Khan Supporters: पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) ने 24 नवंबर को विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था. वहीं शहबाज सरकार ने ऐसा ना करने की चेतावनी दी थी और प्रदर्शन पर आतंकी हमला होने की आशंका भी जाहिर की थी. साथ ही शहबाज सरकार ने इस प्रदर्शन को कुचलने के लिए हर संभव तैयारी भी कर ली थी. लिहाजा आलम ये रहा कि जब पीटीआई के समर्थक इस्‍लामाबाद की सड़कों पर उतरे तो यह हिंसक हो गया.

यह भी पढ़ें: नकलची चीन! Photos में देखें वो आइकोनिक इमारतें जिनको कॉपी करने में तोड़े रिकॉर्ड

4 हजार समर्थक गिरफ्तार विरोध करने उतरे इमरान खान के समर्थकों को रोकने के लिए इस्‍लामाबाद में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. सड़कों पर 30 से ज्‍यादा कंटेनर्स लगाए गए थे. लेकिन समर्थक नहीं माने और जब विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ तो पुलिस ने 4 हजार पीटीआई वर्कर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान समर्थकों और पुलिस के बीच झड़पें भी हुईं. ये समर्थक जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: खजाने के अंदर मिला इतना बड़ा खजाना, कीमत आंकने में विशेषज्ञों के छूटे पसीने

5 सांसद भी गिरफ्तार

पंजाब प्रांत के एक सुरक्षा अधिकारी शाहिद नवाज ने समर्थकों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है, जिसमें 5 सांसद भी शामिल हैं. पीटीआई पार्टी के पूर्व चीफ इमरान खान ने 13 नवंबर को इस विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि प्रदर्शन गुलामी की बेड़ियां तोड़ने के लिए है. पीटीआई पार्टी पाकिस्‍तान सरकार पर जेल में बंद उनके नेताओं की रिहाई कराने के लिए दबाव बना रही है जो 1 साल से जेल में बंद हैं. इसमें इमरान खान समेत डेढ़ सौ से ज्‍यादा नेता शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: गधे पर लादकर ले जा रहा अपने ही सैनिकों के शव, पाकिस्‍तान की शर्मनाक हरकत का Video वायरल

सरकार ने किए थे तगड़े इंतजाम

सरकार ने इस प्रदर्शन को रोकने के लिए जमकर तैयारियां की थीं. इस्‍लामाबाद आने वाली प्रमुख सड़कों को शिपिंग कंटेनरों की मदद से सील कर दिया गया था. शहर में धारा 144 लगा दी गई थी. इंटरनेट, मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गई थीं. स्‍कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे. पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सस्पेंड कर दिया गया था.

बुशरा बीबी भी हुईं शामिल

इमरान खान समर्थकों का साथ देने के लिए इस प्रदर्शन में इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी भी शामिल हुईं. वो खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर के नेतृत्व वाले काफिले का हिस्सा थीं.

बता दें कि पाकिस्तान में 25 से 27 नवंबर तक बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको दौर पर हैं. वहीं इससे पहले 24 नवंबर को उनके प्रतिनिधिमंडल के 80 लोग देश में पहुंच गए थे. इसी के चलते ही पाकिस्तान सरकार ने पीटीआई के इस विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश की. साथ ही संसद, सुप्रीम कोर्ट समेत सभी महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए थे.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

AUS vs IND 1st Day 4 Perth Test LIVE Score: टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर महाजीत, गाबा के बाद अब पर्थ में टूटा घमंड, बुमराह-यशस्वी बने हीरो

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now