दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर दिल्ली बीजेपी ने आक्रामक रूप से तैयारियां शुरू कर दी हैं. आम आदमी पार्टी को गिराने के लिए बीजेपी आरोप पत्र तैयार करने में जुट गई है. इसे लेकर रविवार को बीजेपी दफ्तर में आरोप समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने की. विजेंद्र गुप्ता आरोप पत्र समिति के अध्यक्ष हैं.
इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार और पिछले विधानसभा चुनाव में किए गए वादों को पूरा न करने के मुद्दे पर घेरने की तैयारी की जा रही है. विजेंद्र गुप्ता के मुताबिक दिल्ली में इस वक्त टूटी सड़कें, पीने के पानी, बिजली जैसे मुद्दे पर आम आदमी पार्टी बैकफुट पर है. अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा अब दिल्ली की सड़कों पर लोगों से संवाद भी करेगी ताकि आम आदमी पार्टी को हर मोर्चे पर घेरा जा सके.
आरोप पत्र में शामिल होंगे यमुना और शराब नीति जैसे मुद्दे
बैठक में मौजूद सूत्रों के मुताबिक, यमुना की साफ सफाई का मुद्दा एक बड़ा मुद्दा रहा है जिस पर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से दिल्ली में फेल हुई है. इसके अलावा शराब नीति, दिल्ली सरकार के मंत्रियों के जेल जाने ने आम आदमी पार्टी को बड़ा डैमेज किया है. इन्हीं मुद्दों पर बीजेपी दिल्ली में आरोप पत्र तैयार कर रही है ताकि दिल्ली की जनता के बीच जाया जा सके.
क्षेत्रीय स्तर पर तैयार होगा आरोप पत्र
पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने हर विधानसभा के लिए एक नया मैनिफेस्टो बनाया था लेकिन आरोप है कि आम आदमी पार्टी के विधायकों ने उन मैनिफेस्टो का कोई काम नहीं किया. यही वजह है कि बीजेपी दिल्ली के लेवल पर ही नहीं बल्कि क्षेत्रीय स्तर के मुद्दों को लेकर के भी तैयारी करेगी और हर विधानसभा में जनसभा करके यह आरोप पत्र आम आदमी पार्टी पर लगाएगी कि उनके विधायकों ने जो वादे किए थे क्या वो पूरे हुए.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.