जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच वनडेसीरीज का पहला मुकाबला 24 नवंबर (रविवार) को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्सक्लब में खेला गया. इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने डीएलएस नियम के तहत 80 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही मेजबान जिम्बाब्वे ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ली. दूसरा वनडे 26 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा.
पाकिस्तानी बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन
इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को जीत के लिए 206 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में पाकिस्तान ने जब 21 ओवरों में 6 विकेट पर 60 रन बनाए थे, तभी बारिश आ गई. उसके बाद आगे का खेल नहीं हो सका. उस वक्त जिम्बाब्वे 80 रनों से आगे था. ऐसे में जिम्बाब्वे को डीएल नियम से विजेता घोषित कर दिया गया.
जिम्बाब्वे के लिए रिचर्ड नगारवा ने सबसे ज्यादा 52 गेंदों पर 48 रन बनाए, जिसमें पांच चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. वहीं सिकंदर रजा ने छह चौके की मदद से 39 रन बनाए. तदिवानाशे मारुमनी ने 29 और सीन विलियम्स ने 23 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं. पाकिस्तान के लिए आगा सलमान और फैसल अकरम ने तीन-तीन विकेट लिए थे.
पाकिस्तानी टीम ने रनचेज के दौरान लगातार विकेट खोए. ऐसे में जब बारिश आई, तब तक वो मुकाबले में पिछड़ चुकी थी. कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 19 रन बनाने के लिए 43 गेंदें खेलीं. इसके अलावा कामरान गुलाम (17) और सैम अयूब (11) ही डबल डिजिट में पहुंच सके. जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजारबानी, सिकंदर रजा और सीन विलियम्स ने दो-दो विकेट लिए. ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए सिकंदर रजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: तदिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), जॉयलॉर्ड गम्बी, डियोन मायर्स, क्रेग इर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, ब्रायन बेनेट, ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, ट्रेवर ग्वांडू.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: सैमअयूब, अब्दुल्लाह शफीक, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), हसीबुल्लाह खान, आगा सलमान, इरफान खान, आमेर जमाल, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, फैसल अकरम.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.