IPL Auction Unsold List- डेविड वॉर्नर को नहीं मिला खरीददार... IPL नीलामी में नहीं बिके जॉनी बेयरस्टो और देवदत्त पडिक्कल

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

David Warner, IPL Auction Unsold List: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. यह नीलामी अगले दिन (25 नवंबर) भी होगी. ऑक्शन के पहले दिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को सबसे बड़ा झटका लगा. वो 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे थे, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा.

वॉर्नर अपने आप में बड़ा नाम है. फैन्स और दिग्गजों को भी उम्मीद नहीं थी कि वो अनसोल्ड रहेंगे. ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और भारतीय युवा स्टार देवदत्त पडिक्कल के साथ हुआ. इन्हें भी किसी ने नहीं खरीदा.

बेयरस्टो-वॉर्नर को नहीं मिले खरीददार

वॉर्नर पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा थे. लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. जबकि नीलामी में भी वॉर्नर की तरफ दिलचस्पी नहीं दिखाई. वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद को 2018 में आईपीएल खिताब जिता चुके हैं. आईपीएल में ये खिलाड़ी सबसे कंसिस्टेंट रहा है.

जबकि बेयरस्टो पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे. पिछले सीजन में उन्हें 6.75 करोड़ रुपये मिले थे. मगर इस बार पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया. साथ ही नीलामी में भी फ्रेंचाइजी ने बेयरस्टो को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल रहे पडिक्कल

पडिक्कल इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. वहां वो पर्थ टेस्ट में खेल रहे हैं. मगर नीलामी में पडिक्कल को खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइज ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. पडिक्कल उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब 2020 में वो आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. लेकिन इसके बाद जैसे ही वो राजस्थान की टीम में शामिल हुए उनकी फॉर्म में गिरावट आने लगी.

पडिक्कल ने 2024 सीजन के 12 मैचों में 20.66 की औसत और 121 की स्ट्राइक रेट से कुल 248 रन ठोके. पडिक्कल ने साल 2021 में भारत के लिए डेब्यू किया था. पडिक्कल ने भारत के लिए पर्थ टेस्ट में डेब्यू किया लेकिन वो फ्लॉप रहे और पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए. वहीं दूसरी पारी में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए.

पहले दिन ऋषभ पंत ने लूटी महफिल

नीलामी में पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने महफिल लूटी. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपए में खरीदा. अब पंत इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं. वहीं पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदा.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

महिलाओं के साथ सेल्फी, शिवसेना का समर्थन ... महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे का जोरदार शक्ति प्रदर्शन, क्या बनेंगे सीएम?

मुंबई: महाराष्ट्र चुनावों में महायुति की प्रचंड जीत के मुख्यमंत्री पद पर मंथन के बीच सीएम एकनाथ शिंदे सांकेतिक शक्ति प्रदर्शन किया है। चुनाव परिणाम आने के बाद एक दिन बार रविवार को वर्षा बंगले पर लाडली बहनों को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने म

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now