NCP ने ठोका सीएम पद पर दावा, छगन भुजबल बोले- अजित पवार भी बन सकते हैं मुख्यमंत्री

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

महाराष्ट्र (Maharashtra) के चुनावी नतीजे आने के बाद इस बात पर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है कि सूबे का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) के नेताओं की मीटिंग हुई. बैठक के बाद एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा, "आज हमारे सभी विधायक बैठक में आए, कई परिषद सदस्य भी आए और सभी ने तय किया है कि अजित पवार विधानसभा में हमारा नेतृत्व करेंगे. लेकिन सीएम कौन होगा, तीनों पार्टियां मिलकर तय करेंगी."

उन्होंने कहा कि तीनों पार्टियां एक साथ बैठकर तय करेंगी कि हमारा नेता कौन होगा. अजित पवार भी सीएम बन सकते हैं, उनका स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा है.

वहीं, अदिति तटकरे ने कहा, "मुझे खुशी है, लड़की बहन योजना से भी मदद मिली. मैं अजित पवार, फडणवीस और एकनाथ शिंदे का शुक्रिया अदा करती हूं. योजना बहुत कारगर रही. अब हम जानते हैं कि लड़की बहन कौन है. हमने बिना किसी टिप्पणी के कड़ी मेहनत की. मतदाताओं ने भी भरोसा दिखाया और हमें उनके वोट मिले." उन्होंने आगे कहा कि आज की बैठक में सभी उम्मीदवार आए, चाहे उनके नतीजे कुछ भी हों. महायुति का स्ट्राइक रेट शानदार है. योजना में 1500 रुपये से 2100 रुपये किए जाएंगे. हमने वादा किया था और देंगे, योजना चलती रहेगी.

अदिति तटकरे ने कहा कि हम विकास, उद्योगों के लिए दबाव बनाना जारी रखते हैं और चाहते हैं कि योजनाएं जमीनी स्तर तक पहुंचे.

Advertisement

पिता जी के लिए बुरा लगा रहा है: जीशान सिद्दीकी

विधानसभा चुनाव में बांद्रा सीट से हार चुके एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी ने कहा, "चुनाव में क्या गलत हुआ है, मैं ये नहीं कह सकता हूं लेकिन गलत हुआ है, हम स्टडी करेंगे कि क्या गलत हुआ है. हम और मेहनत करेंगे और अगले चुनाव में और तैयार होकर जाएंगे."

उन्होंने आगे कहा कि मैं कैंपेन में बहुत ज्यादा वक्त नहीं दे पाया. बुरा लग रहा है कि मुझे पिता जी के लिए जीतना था. मेरे पिता जी जहां कहीं भी हैं, जानते हैं कि मैंने इस चुनाव में मेहनत बहुत की है. मैं उनके जाने के बाद जब तक संभल पाया, तब तक चुनाव सिर पर था.

उन्होंने एनसीपी (AP) की मीटिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि पार्टी की बैठक में सबसे मुलाकात हुई. अजित दादा और प्रफुल्ल पटेल जी ने मुझ पर जिस तरह से यकीन जताया, मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय, देखें PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

'एकनाथ शिंदे थे महायुति का चुनावी चेहरा...'

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और बीजेपी नेता रावसाहेब दानवे ने कहा, "हमने यह चुनाव छोटी सहयोगी पार्टियों के साथ मिलकर जीता है. हर पार्टी विधानसभा के लिए अपना ग्रुप लीडर चुनेगी. इसके अलावा तीनों पार्टियां सभी विधायकों के साथ संयुक्त बैठक करेंगी."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि हमने महायुति के चेहरे के तौर पर एकनाथ शिंदे को आगे करके चुनाव लड़ा था, महायुति के सीएम चेहरे के तौर पर नहीं. राज्य नेतृत्व दिल्ली में हमारे टॉप लीडर्स से चर्चा करेगा और मुख्यमंत्री कौन होगा, इस बारे में अंतिम फैसला लेगा.

बीजेपी में हमारे केंद्रीय नेता हमारे राज्य नेतृत्व का चेहरा तय करेंगे. देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनावों का नेतृत्व किया है लेकिन हम अपने शीर्ष नेताओं द्वारा आखिरी ऐलान का इंतजार करेंगे.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

पंजाब किंग्स को मिल गया दुनिया का सबसे खतरनाक ऑलराउंडर, प्रीति जिंटा को चैंपियन बनाकर लेगा दम!

जेद्दा. आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स के हाथ मार्कस स्टोइनिस के रूप में हीरा लग गया है। प्रीति जिंटा की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई वनडे विश्व विजेता ऑलराउंडर को 11 करोड़ रुपये में खरीदा। उनके लिए चेन्नई और बेंगलुरु ने भी बोली लगाई थी, लेकिन पंजाब ने बा

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now