पहाड़ों में बर्फबारी, निकाल लो रजाई; दबे पांव आ रही ठंड, IMD ने बता दिया अता पता

Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार को जबरदस्त बर्फबारी हुई. कुल्लू के सोलंग, मारी, गुलाबा और रोहतांग तथा लाहौल-स्पीति के कोकसर और सिस्सू में बर्फबारी से किसानों और होटल व्यवसायियों के च

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार को जबरदस्त बर्फबारी हुई. कुल्लू के सोलंग, मारी, गुलाबा और रोहतांग तथा लाहौल-स्पीति के कोकसर और सिस्सू में बर्फबारी से किसानों और होटल व्यवसायियों के चेहरे पर खुशी दिखी क्योंकि सूखे के कारण सर्दियों की फसलें और पर्यटन उद्योग काफी प्रभावित हुआ था. कश्मीर और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भी बर्फबारी होने से मैदानों में ठंड बढ़ गई है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने जल्द ही रजाई से दूर होने वाली सर्दी का अता-पता बता दिया है.

दिल्ली के मौसम का हाल

यूपी में अभी दिन में तेज धूप और रात में तेज ठंड महसूस हो रही है. जल्द ही गाजीपुर से गाजियाबाद तक तेज ठंड का असर दिखने का अनुमान लगाया है. श्रीनगर में दिन में पारा 10 डिग्री से नीचे जाने का अनुमान है. लाहौल-स्पीति पुलिस ने यात्रियों को अनावश्यक यात्रा से बचने और बर्फ में गाड़ी चलाते समय अलर्ट रहने की सलाह दी है. दिल्ली में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के करीब पहुंच चुका है. IMD ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, यूपी और उत्तराखंड के कई जिलों में कोहरे की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव में बीजेपी ने जीती 9 में से सात सीटें, कुंदरकी कटेहरी ने तो इतिहास लिख दिया

दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 25-26 डिग्री के आसपास रहेगा. आज भी पहाड़ी इलाकों में छिटपुट बारिश का अनुमान है. इसका पूरा असर दिल्ली तक देखने को मिलेगा. रात के तापमान में गिरावट भी लगातार हो रही है. यानी इसी वीकेंड के बाद दिल्ली में ठंड बढ़नी शुरू हो जाएगी.

पुलिस की एडवायजरी

उत्तर भारत के राज्यों में जहां कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. पहाड़ी राज्यों की पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि सभी लोग अपनी गाड़ियों में एक्स्ट्रा ऊनी कपड़े, भोजन, पानी और फर्स्ट ऐड (प्राथमिक उपचार से संबंधित आवश्यक वस्तुएं खासकर दवाएं) रखें. इसके साथ ही आपातकालीन नंबर भी अपने पास रखें. ऊंचे पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी के बाद मनाली में अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 24 घंटे पहले के मुकाबले 2.5 डिग्री सेल्सियस कम है.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

महाराष्ट्र में CM चुनने को लकर हलचल तेज, ताज होटल पहुंचने लगे शिवसेना विधायक

News Flash 24 नवंबर 2024

महाराष्ट्र में CM चुनने को लकर हलचल तेज, ताज होटल पहुंचने लगे शिवसेना विधायक

Subscribe US Now