Delhi- बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र के चल रही गाड़ियों के ट्रैफिक पुलिस ने काटे चालान, 164 करोड़ रुपये वसूले

4 1 2
Read Time5 Minute, 17 Second

दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUCC) के बिना चल रही गाड़ियों पर सख्ती बढ़ा दी है.पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, 1 अक्टूबर से 22 नवंबर के बीच 1.64 लाख गाड़ियों पर 164 करोड़ रुपये के चालान काटे गए.PUCC के बिना वाहन चलाने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाता है.

इस साल अब तक 3.87 लाख वाहन चालकों पर बिना PUCC के गाड़ी चलाने के लिए कार्रवाई हुई.इस सर्दी के मौसम में 6,531 ऐसी गाड़ियां, जिनमें 10 साल पुरानी पेट्रोल और 15 साल पुरानी डीजल गाड़ियां शामिल हैं, जब्त की गईं.पुलिस ने बताया कि इस दौरान 872 गाड़ियों को निर्माण सामग्री और मलबा सही तरीके से न ढकने के लिए भी पकड़ा गया.इस उल्लंघन पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.

दिल्ली में164 करोड़ रुपये के चालान काटे गए

18 नवंबर से GRAP-4 के लागू होने के बाद अब तक 20,743 चालान PUCC न होने के कारण काटे गए। इसके अलावा, 736 पुरानी गाड़ियां जब्त की गईं.अक्टूबर 15 से दिल्ली की सीमाओं पर 13,762 गैर-लक्षित ट्रकों को वापस भेजा गया.

PUCC ना होने के कारण काटे गए चालान

GRAP-4 लागू होने के बाद 2,944 ट्रकों को प्रवेश से रोका गया. 1.36 लाख ट्रकों की जांच हुई, जिनमें से 16,264 को वापस लौटा दिया गया.विशेष आयुक्त (ट्रैफिक) अजय चौधरी ने कहा, प्रदूषण नियमों का पालन सुनिश्चित करना जरूरी है ताकि वायु गुणवत्ता में सुधार हो सके.डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) शशांक जायसवाल ने वाहन मालिकों से जिम्मेदार बनने और वैध PUCC प्राप्त करने की अपील की.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Bypoll Result: बंगाल में ममता का जलवा कायम, उपचुनाव में बड़ी जीत की ओर टीएमसी; RG Kar केस का भी असर नहीं

जेएनएन, कोलकाता।Bypoll Results बंगाल की छह विधानसभा (विस) सीटों सिताई, मदारीहाट, नैहाटी, हारोआ, मेदिनीपुर व तालडांगरा के उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है। ममता बनर्जी की पार्टी ने सिताई सीट 1,30,000 वोटों के भारी अंतर से जीत ली

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now