खुद को खत्म करना चाहते थे नागार्जुन के पिता, की थी आत्महत्या की कोशिश; बोले...

Nagarjuna Father ANR Attempted Suicide: हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा में तक अपनी दमदार पहचान बनाने वाले दिग्गज अभिनेता नागार्जुन इन दिनों अपने बेटे नागा चैतन्य की शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. नागा चैतन्य जल्द ही एक्ट्रेस शोभिता धूलि

4 1 2
Read Time5 Minute, 17 Second

Nagarjuna Father ANR Attempted Suicide: हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा में तक अपनी दमदार पहचान बनाने वाले दिग्गज अभिनेता नागार्जुन इन दिनों अपने बेटे नागा चैतन्य की शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. नागा चैतन्य जल्द ही एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला के साथ शादी कं बंधन में बंधने जा रहे हैं. इसी बीच नागार्जुन ने शुक्रवार को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में अपने पिता एएनआर से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनके पिता ने एक बार आत्महत्या की कोशिश की थी.

इसकी वजह थी कि लोग उनके ‘स्त्रैण’ व्यवहार (महिला जैसी आदतें) का मजाक उड़ाते थे, जो उनके मेंटल हेल्थ पर असर डाल रहा था. फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, नागार्जुन ने अपने पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव के बारे में बताया, 'वो समय ऐसा था जब महिलाओं को अभिनेता बनने या मंच पर अभिनय करने की इजाजत नहीं थी. इसलिए, उन्होंने महिलाओं के रोल करना शुरू कर दिया. वे पहले मंच पर नायिका का किरदार निभाते थे'. सुपरस्टार ने याद करते हुए कहा, 'मेरे साथ भाग्य ने एक मोड़ लिया. एक दिन जब मैं रेलवे स्टेशन पर था'.

जब खुद को मारना चाहते थे नागार्जुन के पिता

उन्होंने बताया, 'तो ट्रेन में बैठे हुए फेमस निर्माता घंटसाला बलरामय्या ने मुझे देखा और बोले, 'तुम्हारी आंखें और नाक बहुत अच्छी हैं. क्या तुम एक्टिंग करना चाहोगे?' और फिर जो हुआ, वो इतिहास बन गया'. उन्होंने ये भी बताया, 'मुझे अच्छे से याद है कि वो अपने कूल्हे मटका रहे थे. उन्हें लगता था कि ये एक्टिंग है, क्योंकि वो यही मंच पर करते थे'. नागार्जुन ने बताया कि कैसे लोग उनके पिता के ‘स्त्रैण’ व्यवहार (महिला जैसी आदतें) का मजाक उड़ाते थे, जिससे उनके पिता एएनआर बहुत दुखी हो गए थे. एक बार तो उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी.

रेप केस में मलयालम स्टार मुकेश को बड़ी राहत, एक्ट्रेस ने वापस ली शिकायत; बोलीं- 'सरकार ने नहीं दी सुरक्षा..'

पिता ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी

नागार्जुन ने कहा, 'लोगों की हंसी और ताने से वो काफी निराश हो गए थ. वे मरीना बीच पर गए थे और वहां उन्होंने कहा कि वो खुद को मारने का सोच रहे थे. वे कमर तक समुद्र के पानी में चले गए, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिससे उन्होंने खुद को रोक लिया और फिर उन्होंने खुद को संभाला'. उन्होंने आगे बताया कि एक बार किसी ने उन्हें कहा था कि अगर आप सिगार पीते हैं तो आपकी आवाज कर्कश हो जाएगी. पहले वे सिगरेट नहीं पीते थे, लेकिन फिर वे रोज सुबह समुद्र किनारे पर जाते और अपनी आवाज को और कर्कश बनाने के लिए 5-10 मिनट तक चिल्लाते थे.

नागार्जुन के पिता का फिल्मी करियर

नागार्जुन के पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव ने 1944 में फिल्म 'श्री सीता राम जननम' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने 70 साल लंबे करियर में लगभग 255 फिल्मों में काम किया. जिनमें 'विप्र नारायण', 'तेनाली कृष्ण', 'श्री रामदासु', 'लैला मजनू' और 'बलाराजू' जैसी शानदार फिल्मों का नाम शामिल है. इसके अलावा वो अपने बेटे नागार्जुन और पोते नागा चैतन्या के साथ 2014 में आई फिल्म 'मनम' में साथ नजर आ रहे थे. साथ में सामंथा रुथ प्रभु भी नजर आई थीं. ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी.

Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

महाराष्ट्र के नतीजे से सदमे में विपक्ष, उद्धव बोले- लहर नहीं सुनामी थी; राहुल ने कहा- ये अप्रत्याशित

एजेंसी, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार से हैरान शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि सुनामी ने महाविकास आघाड़ी (मविआ) को बहा दिया है। उद्धव ने कहा कि उन्हें यह भी महसूस हो रहा है कि कुछ 'गड़बड़' है। उद्धव ने स्वीकार किया कि चुनाव

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now