Abhishek Bachchan On Daughter Aaradhya: अभिषेक बच्चन जल्द ही शूजीत सरकार की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' में नजर आने वाले हैं, जिसके प्रमोशन में एक्टर काफी बिजी चल रहे हैं. इसके अलावा अभिषेका काफी समय से अपनी पत्नी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ तलाक की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसको लेकर उन्होंने अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है. हाल ही में अभिषेक अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए निर्देशक शूजीत सरकार के साथ पिता और सदी के महानयाक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के क्विज शो में पहुंचे.
'कौन बनेगा करोड़पति 16' के सेट पर उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ जमकर मस्ती मजाक किया और इसी बीच उन्होंने अपनी फिल्म 'आई वांट टू टॉक' के बारे में बात करते हुए बेटी आराध्या को लेकर भी बात की. उनकी ये फिल्म एक सिंगल पिता की इमोशनल जर्नी को दिखाती है, जो अपनी बेटी के साथ अपने रिश्ते में मुश्किलों का सामना करता है. अभिषेक बताते हैं कि वे अपने किरदार अर्जुन सेन की अपनी बेटी के लिए पूरी कमिटमेंट से जुड़ते हैं, खासकर उस वादे से जिसमें अर्जुन अपनी बेटी को ये भरोसा दिलाता है कि वो हमेशा उसके साथ रहेगा.
बेटी आराध्या के लिए क्या बोले अभिषेक?
इसी बीच अभिषेक अपनी बेटी आराध्या का भी नाम लेते हुए कहते हैं, 'आराध्या मेरी बेटी है और शूजित दा की भी दो बेटियां हैं. हम सभी 'गर्ल डैड' हैं. हम इस इमोशन को अच्छे से समझते हैं'. ये कमेंट उस समय आया है जब ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की अफवाहें खूब जोरों पर चल रही हैं और दोनों में किसी ने भी इन अटकलों पर खुलकर कोई रिएक्शन नहीं दिया. लेकिन 21 नवंबर को अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में इन अफवाहों का जिक्र करते हुए कहा कि जब तक यह सच साबित न हो, तब तक इसे झूठ माना जाना चाहिए.
पहली बार पति संग नजर आईं शालिनी पासी, संजय पासी की सादगी ने खींचा सबका ध्यान; खूब वायरल हो रहा VIDEO
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वांट टू टॉक'
वहीं, अगर अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' के बारे में बात करें तो ये फिल्म 22 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा अहिल्या बामरू, बनिता संधू, जॉनी लीवर, पर्ल डे, पियरले माने जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं. फिलहाल फिल्म को दर्शकों का मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित, फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा सकती है. हालांकि, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.