बैक-टू-बैक फिल्में नहीं करना चाहतीं श्रद्धा कपूर, बोलीं- टूट गई थी जब लगातार हुई रिप्लेस

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की बड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके चाहने वाले उन्हें स्क्रीन पर देखना पसंद करते हैं, लेकिन एक्ट्रेस हैं कि फिलहाल कोई फिल्म साइन नहीं करना चाह रही हैं. श्रद्धा ने बताया कि वो काम करने की किसी जल्दबाजी में नहीं है. वो अपने मन के मुताबिक काम करना चाहती हैं.

श्रद्धा की आखिरी रिलीज फिल्म स्त्री 2 थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ दिए थे. वहीं पिछले कुछ सालों में उन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम किया है और उनके अगले प्रोजेक्ट के बारे में फिलहाल तक तो कोई अपडेट नहीं आया है. इस बारे में बात करते हुए, श्रद्धा ने खुलासा किया कि उन्हें बैक-टू-बैक फिल्में साइन करने की कोई जल्दी नहीं है. एक्ट्रेस अपन इंट्यूशन पर भरोसा करती हैं, वो वही करती हैं जो दिल कहता है.

नहीं करना चाहतीं बैक-टू-बैक फिल्में

श्रद्धा ने कहा- मैं वही करती हूं जो मैं करना चाहती हूं. मुझे लगातार फिल्में साइन करने की जल्दी नहीं है. अपने दिल की सुनना ही मुझे जमीन पर रहना सिखाता है. इसी के साथ उन्होंने अपने एक्टिंग करियर के शुरुआती दिनों को भी याद किया और बताया कि उनका सफर आसान नहीं रहा है, और एक्ट्रेस का मानना ​​है कि असफलता सफलता की ओर एक कड़ा कदम है. उन्होंने ये भी याद किया कि कैसे फाइनल होने के बाद भी उन्हें फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया और इससे उनका कॉन्फिडेंस कैसे गिरा.

Advertisement

जब लगातार रिप्लेस हुईं श्रद्धा

श्रद्धा बोलीं, 'असफलता सही में एक बहुत पावरफुल टीचर है और सफलता की ओर एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है. मैंने अपने करियर की शुरुआत में अनगिनत ऑडिशन दिए. मुझे कुछ फिल्मों के लिए फाइनल भी किया गया और फिर मुझे रिप्लेस कर दिया गया. उस समय, ये बहुत निराशाजनक था. लेकिन उन अनुभवों ने मुझे वो बनाया जो मैं आज हूं. मैं अपने सफर के हर पहलू को संजो कर रखती हूं.'

बता दें, श्रद्धा कपूर आखिरी बार अमर कौशिक की हॉरर-कॉमेडी स्त्री 2 में राजकुमार राव के साथ दिखी थीं. इससे पहले, उन्होंने रणबीर कपूर के साथ 2023 की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में काम किया था. हालांकि उन्होंने ऑफिशियली अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन चर्चा है कि वो वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ एक गाना कर सकती हैं.

वहीं बात करें, उनकी पिछली फिल्म स्त्री 2 की जिसने बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाया. ये 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनकर उभरी. ये मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की चौथी किश्त है, और 2018 में आई फिल्म स्त्री का सीक्वल है. श्रद्धा और राजकुमार के अलावा, फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना और तमन्ना भाटिया भी थे.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Bihar New IPS Officer: बिहार को मिले 5 नए आईपीएस अफसर, इन जिलों में पोस्टिंग; 3000 पुलिसवालों को प्रमोशन

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar New IPS Officersबिहार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पांच नए अधिकारी मिले हैं। इन पुलिस अधिकारियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण केके लिए जिला आवंटित कर दिया गया है।

\\\"</div

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now