IPL 2025 Date Announced- ऑक्शन से पहले सामने आई IPL 2025 की तारीख... इस दिन खेला जाएगा पहला मुकाबला, जानें कब होगा फाइनल

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी24 और 25 नवंबर कोसऊदी अरब के जेद्दा में होनी है. इस मेगा नीलामी के लिए 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इस ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रज‍िस्टर्ड कराया था,लेकिन फाइनल लिस्टसे एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया. वैसे भी शॉर्टलिस्ट किए गए 574 प्लेयर्स में से अधिकतम204खिलाड़ी ही बिक सकेंगे. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपए बाकी हैं.

इस दिन खेला जाएगा फाइनल

इस मेगा नीलामी से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. आईपीएल 2025 की शुरुआत 14 मार्च को होगी और फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. आईपीएल मैचों का फुल शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा.

आईपीएल ऑक्शन के लिए शार्टलिस्टेड 574 खिलाड़ियों की लिस्ट में 81प्लेयर्स ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. जबकि 27खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए रखा गया है. इनके अलावा 1.25, 1 करोड़, 75 लाख, 50 लाख, 40 लाख और 30 लाख रुपये बेस प्राइस वाले प्लेयर्सभी लिस्ट में शामिल हैं.

इस बार नीलामी में ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रव‍िचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे बड़े खिलाड़ी उतरेंगे. इन सभी ने भी खुद को 2 करोड़ रुपए में खुद को ल‍िस्ट किया है. जबकि विदेशी प्लेयर्स की लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, जोस बटलर, डेविड वॉर्नर, जेम्स एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, फाफ डु प्लेसिस जैसे स्टार शामिल हैं.

Advertisement

Lucknow Super Giants' captain KL Rahul greets his Delhi Capitals' counterpart Rishabh Pant at the end of the Indian Premier League Twenty20 cricket...

आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपये होंगे. पंजाब ने नीलामी से पहले सिर्फ दो खिलाड़ियों (शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह) को रिटेन किया है. उधर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास पर्स में 83 करोड़ रुपये बचे हैं, जो दूसरा सर्वाधिक है.ऑक्शन में सबसे कम पर्स (41 करोड़) राजस्थान रॉयल्स के पास रहेगा.

सभी टीमों के बकाया पर्स
पंजाब किंग्स- 110.5 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 83 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स- 73 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स- 69 करोड़
गुजरात टाइटन्स- 69 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स- 55 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स- 51 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद- 45 करोड़
मुंबई इंडियंस- 45 करोड़
राजस्थान रॉयल्स- 41 करोड़

IPL खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट

गुजरात टाइटन्स (GT)
- शुभमन गिल (16.5 करोड़)
- राशिद खान (18 करोड़)
- साई सुदर्शन (8.5 करोड़)
- शाहरुख खान (4 करोड़)
- राहुल तेवतिया (4 करोड़)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
- निकोलस पूरन (21 करोड़)
- मयंक यादव (11 करोड़)
- रवि बिश्नोई (11 करोड़)
- आयुष बदोनी (4 करोड़)
- मोहसिन खान (4 करोड़)

मुंबई इंडियंस (MI)
- हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़)
- सूर्यकुमार यादव (16.35करोड़)
- रोहित शर्मा (16.30 करोड़)
- जसप्रीत बुमराह (18 करोड़)
- तिलक वर्मा (8 करोड़)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
- ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़)
- मथीशा पथिराना (13 करोड़)
- शिवम दुबे (12 करोड़)
- रवींद्र जडेजा (18 करोड़)
- महेंद्र सिंह धोनी (4 करोड़)

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
- पैट कमिंस (18 करोड़)
- हेनरिक क्लासेन (23 करोड़)
- अभिषेक शर्मा (14 करोड़)
- ट्रेविस हेड (14 करोड़)
- नीतीश कुमार रेड्डी (6 करोड़)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
- विराट कोहली (21 करोड़)
- रजत पाटीदार (11 करोड़)
- यश दयाल (5 करोड़)

दिल्ली कैपिटल्स (DC)
- अक्षर पटेल (16.50करोड़)
- कुलदीप यादव (13.25 करोड़)
- ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़)
- अभिषेक पोरेल (4 करोड़)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
- सुनील नरेन(12करोड़)
- रिंकू सिंह (13 करोड़)
- आंद्रे रसेल (12करोड़)
- वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़)
- हर्षित राणा (4 करोड़)
- रमनदीप सिंह (4 करोड़)

पंजाब किंग्स (PBKS)
- शशांकसिंह (5.5 करोड़)
- प्रभसिमरन सिंह(4करोड़)

राजस्थान रॉयल्स (RR)
- संजू सैमसन (18 करोड़)
- यशस्वी जायसवाल(18 करोड़)
- रियान पराग(14करोड़)
- ध्रुव जुरेल(14करोड़)
- शिमरॉन हेटमायर(11 करोड़)
- संदीप शर्मा(4करोड़)

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IIT Delhi Vacancy: आईआईटी दिल्ली ने लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर पद पर मांगे आवेदन, ₹75000 सैलरी

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now