Team India Wickets in Perth Test, Kohli, Yashsvi, KL Rahul Out Today: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की जिस तरह से शुरुआत हुई उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. भारतीय टीम की हालत इतनी बुरी हो जाएगी, उसने जता दिया कि पूरी टीम मैच को लेकर कुछ ज्यादा ही दबाव में आ गई.
महज डेढ़ घंटे के अंदर भारतीय टीम के 3 विकेट 32 रन के अंदर धड़ाम हो गए और लंच से पहले 50 रन के अंदर केएल राहुल भी आउट हो गए. भारतीय टीम का स्कोर लंच से पहले 47/4 हो गया. केएल राहुल लग रहा था कि लंबे समय तक टिकेंगे लेकिन वह भी 26 रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए.
भारत को शुरुआती झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा जो अपना खाता भी नहीं खोल सके. वह मिचेल स्टार्क की गेंद को जल्दी ड्राइव करने के चक्कर में स्लिप पर खड़े डेब्यूमैन नाथन मैकस्वीनी को कैच थमा बैठे.
इसके बाद इस मैच में नंबर तीन के लिए ट्राई किए गए देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता नहीं खोल सके. देवदत्त अपनी पारी के दौरा बेहद डिफेंसिव नजर आए. उन्होंने कुल मिलाकर 23 गेंदों का सामना किया, पर वह भी जायसवाल की तरह 0 पर आउट हुए. पडिक्कल जब आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 14/2 हो गया.
इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल से उम्मीद थी कि वह पारी को लंबा खींचेंगे. पर किंग कोहली (5) भी जोश हेजलवुड की गेंद को समझ नहीं सके और उस्मान ख्वाजा को कैच थमा बैठे. इस तरह भारतीय क्रिकेट टीम ने मैच डेढ़ घंटे के अंदर अपने तीन विकेट गंवा दिए. विराट जब आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 32/3 हो गया.विराट कोहली की इस टेस्ट पारी को जोड़कर 7 पारियां देखी जाएं तो उन्होंने पिछली इतनी पारियों में महज 98 रन बनाए हैं. कुल मिलाकर कोहली का हालिया प्रदर्शन 'महाफुस्स' नजर आ रहा है. वहीं केएल राहुल तब आउट हुए जब भारतीय टीम का स्कोर 47 रन था.
जसप्रीत बुमराह ने जीता टॉस, कुल 3 खिलाड़ियों का डेब्यू
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहलाटेस्ट आज (22 नवंबर) पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू हुआ. इस मुकाबले में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे दो दिग्गजों को बाहर कर दिया गया.
टीम इंडिया में एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर हैं. इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा का टेस्ट डेब्यू हुआ. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन मैकस्वीनी का रेडबॉल क्रिकेट में डेब्यू हुआ. खास बात यह रही कि टीम में तीसरे नंबर के लिए देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया गया. वहीं सरफराज खान को भी प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला.
पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज
पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेलस्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.