Perth Stadium Test Stats, Records- पर्थ के ऑप्टस स्टेड‍ियम में टॉस बनेगा बॉस, पहले बल्लेबाजी को तो जीत पक्की! भारत-ऑस्ट्रेल‍िया में कौन भारी?

4 1 12
Read Time5 Minute, 17 Second

Perth Test Match Results, Stats, Records: वेस्टर्न ऑस्ट्रेल‍िया के वाका स्टेडियम के पास में अब एक और स्टेडियम है, ज‍िसका नाम है ऑप्टस स्टेड‍ियम. इसी ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच आज (22 नवंबर) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच का आगाज होगा. ऑप्टस स्टेडियम वाका स्टेडियम से महज 2.8 किलोमीटर दूर है. खास बात यह है क‍ि ऑप्टस स्टेडियम में अब तक खेले गए टेस्ट मैचों की रिकॉर्डबुक को खंगाला तो सामने आया है कि यहां टॉस ही असली बॉस है. यानी जो टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की तो उसकी जीत पक्की.

ऑप्टस स्टेडियम में अब तक कुल 4 टेस्ट मैच हुए हैं. जहां हर बार ऑस्ट्रेल‍िया की टीम ने टॉस जीता है. खास बात यह है कि हर बार टॉस जीतकर कंगारू टीम ने यहां पहले बल्लेबाजी करने का ही निर्णय लिया है. एक और गजब का संयोग भी है कि चारों बार टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने के बाद ऑस्ट्रेल‍िया की टीम ने सभी मैच जीते हैं.

साल 2018 में ऑप्टस स्टेडियम में सबसे पहला कोई टेस्ट मैच खेला गया था. जहां भारत को 146 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. उस मुकाबले में नाथन लॉयन ने 8 विकेट लेकर टीम इंड‍िया की कमर तोड़ दी थी. इसके बाद दिसंबर 2019 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच यहां टेस्ट मैच हुआ. तब भी ऑस्ट्रेल‍िया ने इस टेस्ट मैच को 296 रनों से जीता था.

Advertisement

यहां तीसरा टेस्ट मैच वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच 30 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच हुआ. तब भी यहां ऑस्ट्रेल‍िया को जीत मिली. हाल में यहां 14 से 17 दिसंबर 2023 के दरम्यान पाकिस्तान संग ऑस्ट्रेल‍िया ने टेस्ट मैच खेला. जहां ऑस्ट्रेल‍िया ने 360 रनों से व‍िस्फोटक जीत दर्ज की. यानी एक बात तो साफ है कि पर्थ में 22 नवंबर को जो भी टीम टॉस जीतती है तो वह पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.

bumrah

ऑप्टस स्टेडियम की पिच का म‍िजाज
ऑप्टस स्टेड‍ियम में एक पारी में किसी भी टीम का हाइएस्ट स्कोर ऑस्ट्रेलिया के नाम है. उसने 598/4 वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ बनाए थे. वहीं न्यूनतम स्कोर पाकिस्तान के नाम है. पाकिस्तानी टीम 89 (30.2 ओवर) ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ बनाकर सिमट गई थी. पर्थ का म‍िजाज स्पीड और बाउंस के लिए जाना जाता है. हालांकि, ऑप्टस स्टेडियम में ड्रॉप-इन पिच का उपयोग किया गया है. ऑप्टस स्टेडियम के पड़ोसी वाका (WACA) में स्पिनरों ने 44 मैचों में 44 के एवरेज से 229 विकेट लिए. वहीं नए पर्थ स्टेडियम में स्पिनरों ने 33 की औसत से 37 विकेट लिए हैं.

स्पिनरों को थोड़ी मदद मिलने के बावजूद पर्थ स्टेडियम में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा है, उन्होंने 29.71 के एवरेज से 102 विकेट लिए हैं. तेज गेंदबाजों का भी अधिक उपयोग किया गया है, उन्होंने स्पिनरों के 393 ओवरों की तुलना में 1,014 ओवर गेंदबाजी की है. ऑप्टस स्टेडियम के पिच क्यूरेटर ने कहा कि विकेट एक बार फिर तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहेगा.

Advertisement

ऑप्टस स्टेडियम में पहली पारी का एवरेज स्कोर 456 है. इसके अलावा, टीमों ने चार मैचों में केवल एक बार चौथी पारी में 200 से अधिक रन बनाए हैं. जो यहां पिच के म‍िजाज को द‍िखाता है. नाथन लायन ने यहां चौथी पारी में ने 17 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है.

वाका स्टेडियम में नहीं होते अब मुकाबले
ऑप्टस स्टेडियम के पड़ोसी वाका स्टेडियम की क्रिकेट जगत में कई स्टोरीज पॉपुलर हैं. हाल में भारत ने अपना प्रैक्ट‍िस मैच भी यहीं खेला. इस स्टेडियम की प‍िच की गिनती दुन‍िया की सबसे तेज प‍िचों में होती थी.यह वहीं मैदान हैं, जहां सच‍िन तेंदुलकर ने साल 1992 में क्रेग मैकडरमोट और मर्व ह्यूजजैसे तेज गेंदबाजों के ख‍िलाफ 114 रन ठोके थे,जो सच‍िन को इंटरनेशन क्रिकेट में तीसरा शतक था.

इस मैदान पर हमेशा तेज गेंदबाजों ने कहर काटा है. वैसे पर्थ के वाका में भारत ने कुल 4 टेस्ट खेले थे, इसमें उसने केवल एक टेस्ट मैच जीता है. वाका स्टेडियम में कोई आख‍िरी टेस्ट मैच दिसंबर 2017 में ऑस्ट्रेल‍िया ओर इंग्लैंड के बीच हुआ. ज‍िसे कंगारू टीम ने पारी और 41 रनों से जीता. वाका स्टेडियम में ऑस्ट्रेल‍िया ने कुल 44 टेस्ट मैच खेले, इसमें उसने 25 जीते, 11 हारे और 8 ड्रॉ किए.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IPL Auction Sam Curran Sold: आईपीएल नीलामी में 16 करोड़ की चपत... धोनी की चेन्नई टीम ने सैम करन को सस्ते में खरीदा

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now