ऑस्ट्रेलिया में रनों का अंबार लगाएगा ये भारतीय बल्लेबाज? गावस्कर की बड़ी भविष्यवाणी

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को यकीन है कि लोकेश राहुल ऑस्ट्रेलिया के विकेटों पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, जैसे उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में किया था. नियमित कप्तान रोहित शर्मा पैटर्निटी लीव पर हैं जिससे भारत के पास आज से पर्थ में शुरू हो

4 1 2
Read Time5 Minute, 17 Second

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को यकीन है कि लोकेश राहुल ऑस्ट्रेलिया के विकेटों पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, जैसे उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में किया था. नियमित कप्तान रोहित शर्मा पैटर्निटी लीव पर हैं जिससे भारत के पास आज से पर्थ में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के सलामी जोड़ीदार के रूप में रिजर्व सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन और अनुभवी राहुल में से किसी एक को उतारने का विकल्प है. फिलहाल टीम प्रबंधन राहुल के पक्ष में दिख रहा है जो भारत के लिए पहले भी टेस्ट मैच में पारी का आगाज कर चुके हैं और पिछले साल सेंचुरियन में उन्होंने यादगार शतक जड़ा था. हालांकि 53 टेस्ट खेलने के बावजूद उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखी है.

ऑस्ट्रेलिया में रनों का अंबार लगाएगा ये भारतीय बल्लेबाज?

गावस्कर ने सीरीज के पहले टेस्ट से पूर्व कहा, ‘लोकेश राहुल ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में बल्लेबाजी करते हुए सबसे बेहतरीन शतकों में से एक बनाया था, जिसे मैंने देखा है इसलिए यहां भी ऐसा करना उनके लिए कोई समस्या नहीं होगी. सभी बल्लेबाजों की तरह उन्हें भी शुरुआत में थोड़े भाग्य की जरूरत होगी और अगर उन्हें यह मिल जाता है तो वह टीम को ठोस शुरुआत दिला सकते हैं.’

पर्थ टेस्ट से पहले गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी

भारतीय क्रिकेट के सबसे सम्मानित व्यक्तियों में से एक गावस्कर का हमेशा से मानना रहा है कि टेस्ट क्रिकेट में टीम को हमेशा अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को खिलाना चाहिए, भले ही इसके लिए दो स्पिनरों को मैदान में उतारना पड़े. भारतीय टीम में आंध्र के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिलने की पूरी संभावना है जो चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका भी निभाएंगे.

अश्विन और जडेजा को बताया मैच विनर

गावस्कर ने कहा, ‘मेरा मानना है कि आपको टेस्ट मैच के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को चुनना होगा फिर चाहे पिच कैसा भी व्यवहार करे. अश्विन और जडेजा जैसे गेंदबाजों ने मिलकर लगभग 900 विकेट लिए हैं. उन्होंने मिलकर आधा दर्जन से अधिक टेस्ट शतक भी लगाए हैं.’ गावस्कर को साथ ही भरोसा है कि भारत की प्रतिभावान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 0-3 की हार को पीछे छोड़ चुकी है और उसका ध्यान पूरी तरह से पांच मैच की आगामी सीरीज पर है.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Araria News: फारबिसगंज वालों की बल्ले-बल्ले, इस जगह होने जा रहा फ्लाईओवर का निर्माण; 126 करोड होंगे खर्च

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया)। Araria News: फारबिसगंज शहर में प्रतिदिन लगने वाले जाम से मुक्ति के लिए सुभाष चौक स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर शीघ्र ही उच्च स्तरीय रेल ओवर ब्रिज का निर्माण होगा। इसकी जानकारी फारबिसगंज विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केशरी ने

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now