Shah Rukh Khan Almost Quit Bollywood: बॉलीवुड का किंग बनने के लिए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने खूब पसीना बहाया है. उनकी इस कामयाबी के पीछे सालों की मेहनत, बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ फैंस का जबरदस्त सपोर्ट भी है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने बताया कि एक वक्त ऐसा आया था कि वो फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का प्लान भी बना चुके थे. यहां तक कि वापसी की टिकट भी करवा ली थी.
सब लोग मुझसे थे बेटर एक्टर शाहरुख खान दिल्ली में आयोजित Global Freight Summit में शामिल हुए. इस दौरान एक्टर से सवाल पूछा गया कि उनके प्रोफेशन में ऐसा कुछ हुआ है जिसने उन्हें सरप्राइज कर दिया या कुछ ऐसा जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी. इस सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा- 'जब मैं पहली बार सेट पर गया तो मैं बहुत ज्यादा ओवरकॉन्फिडेंट था. मुझे ऐसा लगता था कि मैं बेस्ट एक्टर हूं. लेकिन बहुत जल्द ही मुझे सच्चाई का पता चल गया. मुझे एहसास हुआ कि यहां पर हर कोई मुझसे बेटर एक्टर है. मैंने पहली फ्लाइट दिल्ली की ली. उस वक्त इंटरनेशनल फ्लाइट का टिकट 25% सस्ता होता था. बाकी फ्लाइट का किराया मैं नहीं दे सकता था. मैं फटाफट एयरपोर्ट पहुंचा. मैंने टिकट लिया और जल्द से जल्द घर पहुंचना चाहता था.'
88 की उम्र में सलीम खान ने चलाई विटेंज बाइक, बगल में खड़े होकर देखते रह गए सलमान खान, कीमत 9,49,000 लाख
बेहतर कैसे कर सकता हूं? शाहरुख ने आगे कहा- 'मैंने वहां पर भीड़ देखी, मैं पूरी तरह से गलत लग रहा था. अगर आप रियल दुनिया में नहीं हैं, तो आपको लगता है कि आप सबसे बेस्ट हैं. हर बार मैं पहले से ज्यादा कुछ ना कुछ सीखता हूं. मुझे एहसास हुआ कि मैं कितना बुरा हूं. एक्टिंग के बारे में ये मुझे सरप्राइज करती है. कभी-कभी मैं कोई पुरानी फिल्म देखता हूं और सोचता हूं कि मैं इसे बेहतर कैसे नहीं कर सका. मैं 35 साल बाद भी सेट पर जाता हूं और सोचता हूं कि क्या नया सीखने को मिलेगा और मैं क्या नया एक्टिंग में सीख सकता हूं.'
90s के पॉपुलर शो सोन परी के दीवाने थे बच्चे, मृणाल कुलकर्णी घर-घर हो गई थीं फेमस
दी है इसमें अपनी आवाज जल्द ही 'मुफासा द लायन किंग' फिल्म रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के हिंदी वर्जन में मुफासा के किरदार को शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी है. जबकि उनके बेटा आर्यन खान ने सिंबा के किरदार को अपनी आवाज दी. ये फिल्म इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.