काफी समय बीत गया है, जब अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच की खटपट को लेकर तरह तरह की बातें हो रही हैं. जब से अनंत अंबानी की शादी में ऐश्वर्या और पूरी बच्चन फैमिली अलग-अलग नजर आई थी, तभी से कपल के तलाक की खबरें भी जोर पकड़ने लगी. अब पहली बार बच्चन परिवार के मुखिया और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बेटा-बहू के रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपने हालिया ब्लॉग में इशारों ही इशारों में कई सारे मुद्दों पर रिएक्ट किया है. जहां फैमिली को लेकर भी उन्होंने अपनी बात रखी है. चलिए बताते हैं आखिर बिग बी ने क्या कहा है.
गुरुवार की दोपहर में अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग लिखा. जहां उन्होंने बताया कि आखिर वह क्यों ज्यादातर फैमिली के बारे में बात नहीं करते हैं. जहां उन्होंने फैमिली को लेकर चल रहे गॉसिप्स पर भी जवाब दिया. उन्होंने बताया कि किस तरह बहुत सारी न्यूज में उनकी फैमिली के खिलाफ प्रश्न चिह्न लगाकर फेक बातें कही जा रही है. इस ब्लॉग में उन्होंने साफ बताया कि अफवाहें तो झूठ ही होती है. क्वेश्चन मार्क लगाने से सच नहीं हो जाती है.
ऐश्वर्या राय और अभिषेक के तलाक पर बोले अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'जिंदगी में इसकी मौजूदगी पर विश्वास करने के लिए बहुत हिम्मत और ईमानदारी की जरूरत होती है. मैं बहुत कम ही फैमिली के बारे में बात करता हूं. क्योंकि ये मेरा मामला है. और मुझे हक है अपनी प्राइवेसी को बनाए रखने का. अफवाहें अफवाहें ही होती है. झूठ को ही अफवाहें बनाकर फैलाया जाता है, वो भी बिना वेरीफाय किए.'
T 5200 - the question mark ? .. the biggest safeguard for them that write ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 21, 2024
पहली बार फैमिली को लेकर बोले अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन ने फैमिली को लेकर चल रही अटकलों के बिना जांच के कही जा रही बातों पर भी रिएक्ट किया. जहां उन्होंने बिना किसी का नाम लिखे कहा, 'वह जिस तरह के प्रोफेशन में हैं, उन्हें अपनी चीजों को वैरीफाय करना चाहिए. वह सत्यता की जांच ही नहीं करते हैं. मैं यहां किसी को बदलने के लिए भी नहीं हूं. ये उनकी चॉइस का प्रोफेशन है. '
गॉसिप्स को लेकर भी किया रिएक्ट वह आगे कहते हैं, 'लेकिन झूठ, झूठ रहता है. क्वेश्चन मार्क लगाने से वह सच नहीं बन जाता. हो सकता है कि वह क्वेश्चन मार्क लगाकर लीगली खुद को सेफ करते हो. लेकिन गॉसिप्स क्वेश्चन मार्क के साथ ही सबसे पहले परोसा जाता है. आपको जो लिखना हैं लिखें... लेकिन जब आप अपनी बात के आगे क्वेश्चन मार्क यानी प्रश्न चिह्न लगाते हैं तो ये साफ हो जाता है कि आपके द्वारा लिखी गई बाद संदिग्ध है. लेकिन आप पाठकों को यकीन दिलवाने की कोशिश करते हैं. आप इसे आगे भी बढ़ने की कोशिश करते हैं. आप झूठ से पूरी दुनिया को भर दें और आपका यही काम रह गया है. उस लेख से जुड़े व्यक्ति पर क्या असर पड़ेगा. अब ये मेरा भी क्वेश्चन मार्क सेफ गार्ड है. अगर आप में धैर्य है या आपके पास बचा है तो इसे दबा दिया गया है. हर पेशे में बहुत सारे गुण है.'
कभी थीं हाईएस्ट पेड आइटम गर्ल, सुपरस्टार फैमिली में किया दूसरा ब्याह, बनी 4 सौतेले बच्चों की मां तो 1 बेटी ली गोद
अपने अंदाज में दे गए सब बातों का जवाब अमिताभ बच्चन ने बिना किसी का नाम लिए अपनी पूरी फैमिली के बारे में चल रही अनाप-शनाप खबरों पर रिएक्ट किया. सब बातें साफ कर दीं कि क्वेश्चन मार्क के आड़ में बहुत सारे लेख उनकी फैमिली के खिलाफ छापे जा रहे हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.