Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर खतरनाक रूप धारण करती जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को रूस ने इस जंग में पहली बार इंटर कांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का इस्तेमाल किया है. यूक्रेन ने कहा है कि रूस ने बीती रात यूक्रेनी शहर निप्रो को निशाना बनाकर पहली बार आईसीबीएम का इस्तेमाल किया. हालांकि यह साफ नहीं है कि किस तरह की मिसाइल दागी गई है लेकिन यूक्रेन की वायुसेना ने एक बयान में कहा कि इसे रूस के अस्त्रखान क्षेत्र से दागा गया. यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब युद्ध के मैदान में रूस की मदद के लिए उत्तर कोरियाई सैनिकों के पहुंचने के साथ जंग ने बड़ा रूप ले लिया है.
मॉस्को की यह कड़ी प्रतिक्रिया अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की तरफ से यूक्रेन को रूसी में बड़े हमले करने के लिए क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों के इस्तेमाल की मंजूरी देने के बाद आई है.
खबर अपडेट की जा रही है
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.