दिल्ली से गोवा जाने वाली फ्लाइट में एक महिला सह-यात्री का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में पुलिस ने एक नौजवान को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता की तहरीर पर इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने बुधवार को इस मामले की जानकारी साझा की.
एफआईआर के अनुसार, यह घटना मंगलवार की सुबह 11 बजे से दोपहर 1.20 बजे के बीच एयर इंडिया की फ्लाइट में हुई. 23 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी शिनाख्त हरियाणा के पानीपत निवासी जितेंद्र जंगियान के तौर पर की गई है.
पीटीआई के मुताबिक, नई दिल्ली के जनकपुरी की रहने वाली 28 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि जब विमान उड़ान भर रहा था, तो उसके बगल वाली सीट पर बैठे शख्स ने कंबल ओढ़ लिया और आपत्तिजनक हरकतें करने लगा. इस हरकत के दौरान व्यक्ति ने जानबूझकर पीड़िता के बगल में कंबल खुला रखा.
मंगलवार को दक्षिण गोवा के डाबोलिम में गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान के उतरने के बाद महिला ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद डाबोलिम हवाईअड्डा पुलिस ने बाद में आरोपी युवक जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 (यौन उत्पीड़न) और 79 (मौखिक अपमान, अनुचित इशारे या वस्तुएं और निजता पर आक्रमण सहित महिला की शील भंग करने के इरादे से की गई कार्रवाई) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.