ICC T20 Rankings: ICC ने क्रिकेटर्स की लेटेस्ट रैंकिंग्स जारी की, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने धूम मचा दी. स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को नया नंबर-1 टी20 ऑलराउंडर चुना गया. वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में बैक टू बैक दो शतक ठोकने वाले युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में 69 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है. इतना ही नहीं गेंद से कमाल दिखाने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और बल्लेबाज संजू सैमसन को भी फायदा हुआ है.
हार्दिक पांड्या फिर बने नंबर-1 T20 ऑलराउंडर
भारत के अनुभवी क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने फिर से दुनिया के टॉप टी20I ऑलराउंडर के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है. पांड्या ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसके दम पर वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए. उन्होंने इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पीछे छोड़ दिया.
— ICC (@ICC) November 20, 2024
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.