पर्थ टेस्ट से तुरंत पहले कोहली का पोस्ट..फैंस की धड़कनें तेज, सोशल मीडिया पर हल्ला

Virat Kohli 'X' Post: पर्थ टेस्ट शुरू होने में सिर्फ दो दिन का वक्त रह गया है. इससे तुरंत पहले टीम इंडिया से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक्स पर एक ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर हल्ला मचा गया. पर्थ में होने वाले बॉर्डर गावस्क

4 1 16
Read Time5 Minute, 17 Second

Virat Kohli 'X' Post: पर्थ टेस्ट शुरू होने में सिर्फ दो दिन का वक्त रह गया है. इससे तुरंत पहले टीम इंडिया से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक्स पर एक ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर हल्ला मचा गया. पर्थ में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले मैच से दो दिन पहले विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखकर फैंस की धड़कनें बढ़ा दीं.

कोहली ने किया ये पोस्ट

दरअसल, कोहली ने अपने 'एक्स' प्लेटफॉर्म पर कपड़ों के ब्रांड 'WROGN' के साथ एक दशक लंबे सफर का जश्न मनाते हुए एक नोट लिखा, लेकिन इसकी शुरुआती की कुछ लाइन्स ने फैंस को झटका दिया. कई फैंस ने कोहली के इस नोट को उनके संन्यास से जुड़ा समझ लिया. हालांकि, जब पूरा पोस्ट पढ़ा तो फैंस को समझ आया कि यह रिटायरमेंट से जुड़ा कुछ नहीं है. बता दें कि कोहली ने पहले भी महत्वपूर्ण व्यक्तिगत और करियर अपडेट की घोषणा करते समय सोशल मीडिया पर इसी तरह के पोस्ट टेम्पलेट का इस्तेमाल किया था. 2022 में टेस्ट कप्तानी से हटने को लेकर भी उन्होंने इसी तरह से ऐलान किया. विराट ने जो पोस्ट शेयर किया, उसे आप नीचे देख सकते हैं.

— Virat Kohli (@imVkohli) November 20, 2024

फैंस की बढ़ी धड़कनें

विराट कोहली के इस पोस्ट से सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया. फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'एक मिनट के लिए तो में डर गया.' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मिनी हर्ट अटैक.' कुछ फैंस ये समझकर डर गए कि शायद उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. इसे लेकर एक फैन ने लिखा, 'प्लीज ये व्हाइट पोस्ट करना बंद करो. मेरी धड़कनें हर बार तेज हो जाती हैं.' फैंस द्वारा किए कमेंट आप नीचे पढ़ सकते हैं.

कोहली का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन

भले ही विराट फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया को विराट कोहली से पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है, क्योंकि उनके इस देश में शानदार आंकड़े हैं. कोहली ने 2011 से ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट खेले हैं और इस दौरान छह शतक और चार अर्धशतक की मदद से 54.08 के औसत से 1352 रन बनाए हैं. इसमें 169 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. कोहली का यहां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014-15 की सीरीज में रहा, जिसमें उन्होंने चार टेस्ट में चार शतक और एक अर्धशतक से 86.50 के औसत से 692 रन बनाए.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Manorma Devi: विवादों में घिरा रहा मनोरमा देवी का सियासी सफर, अब बेलागंज उपचुनाव में लहराया परचम

डिजिटल डेस्क, गया। belaganj By Election Result: बिहार की बेलागंज सीट पर हुए उपचुनाव में NDA उम्मीदवार मनोरमा देवी ने जीत हासिल की है। इस सीट से राजद के विश्वनाथ सिंह दूसरे नंबर पर रहे। वहीं प्रशांत किशोर की पार्टी इस सीट पर तीसरे स्थान पर रही। 34 साल

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now