कौन सुनेगा बांग्लादेश के हिंदुओं का दर्द? वसूला जाएगा औरंगजेब के समय वाला जजिया TAX

Bangladesh Hindu: हिंदुओं के लिए अब बांग्लादेश इस धरती का नर्क बनता जा रहा है. कट्टरपंथी मौलान हर तरीके से हिंदुओं को शोषण कर रहे हैं. पहले हिंदुओं को अपनी जान जाने का खतरा था. अब बांग्लादेश में हिंदुओं को हिंदू बने रहने के लिए जजिया टैक्स देना हो

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

Bangladesh Hindu: हिंदुओं के लिए अब बांग्लादेश इस धरती का नर्क बनता जा रहा है. कट्टरपंथी मौलान हर तरीके से हिंदुओं को शोषण कर रहे हैं. पहले हिंदुओं को अपनी जान जाने का खतरा था. अब बांग्लादेश में हिंदुओं को हिंदू बने रहने के लिए जजिया टैक्स देना होगा. जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें बता दें कि औरंगजेब के समय गैर मुस्लिम को उनके धर्म का पालन के लिए टैक्स देना पड़ता था, जिसे जजिया कहा जाता था. अब जल्दी बांग्लादेश के हिंदुओं को यूनुस में औरंगजेब दिखाई देगा.

हैरानी की बात है कि गैर मुस्लिमों से जबरन जजिया वसूली को सर्विस टैक्स बोल रहा है. जकात दान है और जजिजा इस्लामिक शासन का जुल्म. लेकिन ये कट्टरपंथी मौलाना इससे इनकार करेगा. इस कट्टरपंथी की मौलाना का नाम है मो. मामुनुल हक, ये बांग्लादेश खिलाफत मजलिस का राष्ट्रीय सचिव है. बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथ की जो आग लगी है, उसमें इसकी नफरती सोच का बहुत बड़ा हाथ है. ये हिंदुओं से जजिया की बात ही नहीं करता बल्कि ये बांग्लादेश में शरिया लागू करने की बात भी करता है. ये मौलाना इससे पहले भी कई जहरीली तकरीरें करता रहा है.

यह भी पढ़ें: लादेन का बदला या सुअर का मांस? क्यों ये दवा नहीं पीना चाहते पाकिस्तानी? कोहराम मचा रही बीमारी

तख्तापलट के बाद से बांग्लादेश के इस्लामिक कट्टरपंथी पूरे देश पर कब्जा चाहने लगे हैं. इसीलिए पिछले कुछ महीनों में नफरती तकरीरें बढ़ गई हैं. इनमें गैर मुस्लिमों के अंदर असुरक्षा का भाव पैदा कर दिया है. ये मामुनुल हक भी पिछले काफी समय से कट्टरपंथियों की कतार में शामिल है. अब इसमें कोई दो राय नहीं है कि बांग्लादेश की यूनुस सरकार और कट्टरपंथी मिलकर काम कर रहे हैं. अगर ऐसा नहीं होता तो मामुनुल जैसे लोग इस तरह के बयान नहीं दे पाते, जिसमें गैर मुस्लिमों से जजिया टैक्स लेने की बात कही गई हो.

राजनीति: बांग्लादेश में हिंदू भरेंगे जजिया टैक्स? देखिए, बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ साजिश का राउंड-2#Rajneeti #Bangladesh #BangladeshiHindus | @Anant_Tyagii pic.twitter.com/A0lA1pBGCG

— Zee News (@ZeeNews) November 19, 2024

जजिया एक प्रकार के टेक्स को कहा जाता है. जो भारतीय उपमहाद्वीप में विभिन्न मुस्लिम शासकों द्वारा गैर-मुस्लिमों से लिया जाता था. यह कर मुख्य रूप से भारत में मुगल साम्राज्य के समय में लागू किया गया था, हालांकि यह पहले के विभिन्न राजवंशों की तरफ भी लिया जाता रहा था. भारतीय उपमहाद्वीप में इसे मुख्य रूप से औरंगजेब के शासनकाल से जोड़ा जाता है. हालांकि इससे पहले भी इस तरह की टेक्स वसूली का इतिहास मिलता है. कुछ जगहों पर पढ़ने को मिलता है कि यह टेक्स सिर्फ उन गैर-मुस्लिम लोगों से वसूला जाता था जो शारीरिक और आर्थिक रूप से सक्षम होते थे. महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और धार्मिक लोगों को आम तौर पर इस कर से छूट दी जाती थी.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Pakistan Cricket Team Hotel Fire: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के होटल में भयंकर आग, बाल-बाल बचे खिलाड़ी, खतरे में चैम्पियंस ट्रॉफी!

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now