IND vs PAK, Blind T20 World Cup- पाकिस्तान को मिला पहला जख्म... चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम ने छोड़ा ये टूर्नामेंट

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

IND vs PAK, Blind T20 World Cup: पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर घमासान चल रहा है. मगर इसी बीच भारत सरकार ने पाकिस्तान को पहला जख्म दिया है. विदेश मंत्रालय ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की परमिशन नहीं दी है. ऐसे में ब्लाइंड भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप से ही नाम वापस ले लिया है. यह जानकारी क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (CABI) के सहायक सचिव शेलेंद्र यादव ने दी है.

अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी भारतीय टीम पाकिस्तान जाने की परमिशन नहीं दी है. यह टूर्नामेंट अगले साल फरवरी-मार्च में होगा. तब पाकिस्तान को दूसरा और गहरा जख्म मिलेगा. फिलहाल, ब्लाइंड टीम को नहीं भेजकर पहला ही झटका या जख्म दिया है.

गृह और विदेश मंत्रालय से नहीं मिली मंजूरी

दरअसल, पाकिस्तान की मेजबानी में ही ब्लाइंड टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 होना है. यह टूर्नामेंट 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक खेला जाएगा. इसके लिए खेल मंत्रालय ने भारतीय ब्लाइंड टीम को पाकिस्तान जाने की मंजूरी दे दी थी.

मगर यहां भी मामला सरकार की मंजूरी के लिए अटका हुआ था. बता दें कि खेल मंत्रालय की मंजूरी काफी नहीं थी. भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने के लिए गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की मंजूरी भी चाहिए थी. मगर पाकिस्तान को यहां भी निराशा हाथ लगी है. भारत सरकार ने ब्लाइंड टीम को भी पाकिस्तान भेजने की मंजूरी नहीं दी है.

Advertisement

भारत के बगैर होगा ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप

हाल ही में पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल (PBCC) ने कहा था कि यह टी20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान में ही भारतीय टीम के बगैर शेड्यूल के मुताबिक ही खेला जाएगा. PBCC चेयरमैन सयैद सुल्तान शाह ने कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय टीम के लिए वीजा जारी कर दिया था, लेकिन भारत सरकार ने ही अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया.

उन्होंने कहा, 'ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के लिए बाकी सभी टीमें आ रही हैं. यदि कोई एक टीम नहीं आती है, तो उससे हमारी तैयारियों में कोई असर नहीं पड़ेगा.' चेयरमैन ने सीधे तौर पर कह दिया है कि भारत के बगैर और प्लान के तहत ही वर्ल्ड कप खेला जाएगा.

पिछले तीनों वर्ल्ड कप भारतीय टीम ने जीते

CABI के सहायक सचिव शेलेंद्र यादव ने कुछ दिन पहले ही आजतक से कहा था, 'पिछली बार हमने 2014 में द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. हालांकि 2018 में सरकार ने पाकिस्तान दौरे की मंजूरी नहीं दी थी. इसके बाद 2023 में भारत की मेजबानी में टूर्नामेंट हुआ था, तब पाकिस्तान की टीम यहां नहीं आई थी.'

अब तक ब्लाइंड टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के तीन सीजन हुआ हैं और तीनों में भारतीय टीम चैम्पियन रही है. यह तीनों सीजन 2012, 2017 और 2022 में हुए थे. पिछली बार 2022 सीजन के फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 120 रनों से हराकर खिताब जीता था. यह खिताबी मुकाबला बेंगलुरु में हुआ था. भारतीय टीम ने 277 रनों का टारगेट देकर बांग्लादेश को 157 रनों पर रोक दिया था.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

19 नवंबर 2024, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): कुंभ राशि वालों को मिलेगी शुभ सूचना, जानें कैसा रहेगा अन्य राशियों का हाल

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now