Read Time5
Minute, 17 Second
नई दिल्ली: क्या दिल्ली, देश की राजधानी होने के लायक भी है? राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की हवा जहरीली हो गई तो कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बड़ा उठा दिया। उन्होंने दुनियाभर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का हवाले से कहा कि दिल्ली की हवा दुनिया के दूसरे सबसे प्रदूषित शहर ढाका से भी पांच गुना ज्यादा खराब है। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में दुनिया के विभिन्न शहरों की हवा की गुणवत्ता का लाइव आंकड़ा देने वाली वेबसाइट का स्क्रीनशॉट शेयर किया। इस लिस्ट में दिल्ली 1108 एक्यूआई के साथ शीर्ष पर स्थित है।
प्रदूषण पर थरूर ने पूछ लिया बड़ा सवाल
थरूर ने दिल्ली की दुर्दशा पर सरकार के मौन धारण किए रहने को अमानवीय और अनैतिक बताया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'दिल्ली आधिकारिक तौर पर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है, जो खतरनाक स्तर से 4 गुना अधिक है और दूसरे सबसे प्रदूषित शहर ढाका से लगभग पांच गुना ज्यादा खराब है। यह अमानवीय है कि हमारी सरकार सालों से इस भयावह स्थिति की मूकदर्शक बनी हुई है लेकिन कुछ नहीं करती।'राजधानी लायक है भी यह शहर: थरूर
थरूर ने 2015 से विशेषज्ञों और हितधारकों के साथ वायु गुणवत्ता गोलमेज बैठक चलाने के अपने पिछले प्रयासों का भी उल्लेख किया, जिसे उन्होंने पिछले साल प्रगति की कमी के कारण छोड़ दिया था। उन्होंने कहा, 'मैंने 2015 से ही सांसदों सहित विशेषज्ञों और हितधारकों के लिए वायु गुणवत्ता गोलमेज सम्मेलन चलाया है, लेकिन पिछले साल इसे छोड़ दिया क्योंकि कुछ भी नहीं बदला और किसी को भी इसकी परवाह नहीं थी। यह शहर नवंबर से जनवरी तक रहने लायक नहीं रहता और साल के बाकी दिनों में मुश्किल से ही रहने लायक होता है। क्या इसे देश की राजधानी बने रहना चाहिए?'वायु प्रदूषण के खिलाफ बोलते रहते हैं थरूर
शशि थरूर दिल्ली की जहरीली होती हवा के मुद्दे पर मुखर रहे हैं। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में, जब एक्यूआई 462 के चौंकाने वाले स्तर पर पहुंच गया था, तब ऐसा साइनबोर्ड साझा किया था जिसमें दिल्ली के प्रमुख स्थानों का नाम बदलकर 'पॉल्यूटेंस दिल्ली,' 'हेज खास,' 'धुआं कुआं' और 'चांदनी चोक' कर दिया गया था। थरूर ने एक और तंज कसते हुए कहा, 'कोई आश्चर्य नहीं कि सरकार कभी मुख्य सड़क का नाम बदलकर 'मार्तव्य पथ' कर दे!'दिल्ली में ग्रैप 4 लागू
ध्यान रहे कि दिल्ली में हवा में प्रदूषणकारी तत्वों की मौजूदगी खतरनाक स्तर पर पाई जा रही है। सोमवार को शहर के छह इलाकों में पीएम2.5 लेवल 1000 से ज्यादा पाया गया। वहीं 15 इलाकों में एक्यूआई लेवल 500 तक पहुंच गया था। दिल्ली की हवा साफ करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए निर्देश दिया है कि उसके आदेश कि बिना ग्रैप 4 को वापस नहीं लिया जाए। दिल्ली सरकार ने मंगलवार से 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए हैं।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.