कैलाश गहलोत, अनिल झा, सुमेश शौकीन... दिल्ली में दलबदल एक्सप्रेस ने पकड़ी रफ्तार, 10 दिन में इन 5 नेताओं ने नई पार्टी में ली एंट्री

4 1 9
Read Time5 Minute, 17 Second

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है और इधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सियासी सरगर्मियां तेज होने लगी हैं. केद्र शासित प्रदेश दिल्ली में फरवरी 2025 तक विधानसभा के चुनाव होने हैं और इससे पहले सियासी तापमान बढ़ने लगा है.नेताओं के दलबदल का सिलसिला भी तेज होता नजर आ रहा है.

दिल्ली मेंदलबदल एक्सप्रेस ने रफ्तार पकड़ ली है.पिछले 10 दिनोंमें ही लगभग आधा दर्जन नेताअपनी पुरानी पार्टी का साथ छोड़कर दूसरे दल का दामन थाम चुके हैं. ऐसे नेताओं की लिस्ट में दिल्ली सरकार के मंत्री रहे कैलाश गहलोत से लेकर मतीन अहमद और वीर सिंह धींगान तक, कई कद्दावर नेताओं के नाम हैं.

कैलाश गहलोत

कैलाश गहलोत दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री थे. आम आदमी पार्टी के दो बार के विधायक कैलाश गहलोत ने 17 नवंबर को आतिशी कैबिनेट में मंत्री पद के साथ ही आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी से नाता तोड़ने के अगले ही दिन बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी.

अनिल झा

अनिल झा किराड़ी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर दो बार विधायक रहे हैं. बीजेपी का पूर्वांचली चेहरा रहे अनिल झा 17 नवंबर को कमल का साथ छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में अनिल आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. केजरीवाल ने अनिल झा का आम आदमी पार्टी में स्वागत करते हुए पूर्वांचल का सबसे बड़ा चेहरा बताया था.

Advertisement

सुमेश शौकीन

सुमेश शौकीन ग्रामीण दिल्ली के बड़े जाट नेताओं में गिने जाते हैं. वह ग्रामीण दिल्ली की मटियाला विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधायक भी रहे हैं. सुमेश ने अब हाथ का साथ छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. सुमेश शौकीन ने एक दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और पूर्व सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि दिल्ली देहात में जितने भी विकास कार्य हुए हैं, वह पिछले 10 साल में हुए हैं.

यह भी पढ़ें: BJP के हुए AAP छोड़ने वाले कैलाश गहलोत, बोले- ED-CBI के दबाव में नहीं बदली है पार्टी

वीर सिंह धींगान

कांग्रेस के पूर्व विधायक वीर सिंह धींगान ने भी हाथ झटक आम आदमी पार्टी की झाड़ू थाम ली है. सीमापुरी सीट से तीन बार विधायक रहे धींगान ने अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में 15 नवंबर को आम आदमी पार्टी का दामन थामा था. दिल्ली कांग्रेस का बड़ा दलित चेहरा रहे धींगान दिल्ली सरकार के खादी ग्रामोद्योग और एससी-एसटी बोर्ड के चेयरमैन रहे हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले कैलाश गहलोत ही नहीं, एक साल में ये नेता भी छोड़ चुके हैं AAP, स्वाति मालीवाल भी हैं बागी

Advertisement

मतीन अहमद

कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले मतीन अहमद ने 10 नवंबर को हाथ का साथ छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था. चौधरी मतीन अहमद दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे हैं और यमुना पार के इलाकों में मजबूत पकड़ रखते हैं. चौधरी मतीन ने पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

गदर के डायरेक्टर से नाराज नाना पाटेकर, बोले- वो आदमी बकवास है, जानें क्यों ब‍िगड़े रिश्ते

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now