महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटिंग से कुछ घंटे पहले बीजेपी पर गंभीर आरोप लगे हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े पर नोट बांटने के आरोप लगे हैं. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि पुलिस विनोद तावड़े को बचा रही है. दावा किया जा रहा है कि उनके पास 5 करोड़ रुपये थे. प्रियंका चतुर्वेदी ने भी आरोप लगाया है कि भाजपा पैसे बांटकर वोट पाना चाहती है. खबर है कि विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत कर दी है. वायरल हो रहे वीडियो में विनोद तावड़े के पास एक शख्स नोट लहराते दिखाई देता है.
महाराष्ट्र में नोट के बदले वोट ?.. विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप#BJP #VinodTawde #BVA #Politics #Election #Maharahstra | @pratyushkkhare @Ravi_ZeeNews pic.twitter.com/xbADzUKeew
— Zee News (@ZeeNews) November 19, 2024
मामला मुंबई के विरार का है. ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के नेता इम्तियाज जलील ने आरोप लगाया है कि बीजेपी को पता है जहां से उसे वोट नहीं मिलना है, वह पैसे बांटकर वोट खरीदना चाहती है. वह गाड़ियां लगवाकर लोगों को लुभा रही है.
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.