दिल्ली के भारत मंडपम में आज यानी 19 नवंबर से 43वें इंडियन इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में आम लोगों के लिए एंट्री शुरू हो गई है. आपके बता दें कि यह ट्रेड फेयर 14 नवंबर से शुरू हो चुका है. लेकिन आम लोगों के लिए ये 19 नवंबर को खुला है. इस ट्रेड फेयर में देश के सभी राज्यों केस्टॉल लगे हैं. इस ट्रेड फेयर में हर रोज 1 लाख विजिटर्स के आने की उम्मीद है.इस अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में चीन समेत 11 देश शामिल हो रहे हैं.
क्या है ट्रेड फेयर का विषय?
वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले भारत व्यापार संवर्धन संगठन यानी आईटीपीओ ने बताया कि यह ट्रेड फेयर इंडियन इंडस्ट्री की ताकत और क्वालिटी प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित करने का एक प्रमुख प्लेटफॉर्म है. इस ट्रेड फेयर का विषय ‘विकसित भारत @2047′ है. वहीं, इंडियन इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में दिव्यांगजनों को फ्री एंट्री मिलेगी. आइए जानते हैं कहां से ले सकते हैं टिकट.
जानें समय और स्थान
भारत अंतरराष्ट्रीयव्यापार मेला27 नवंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 7.30 बजे तक दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित है.
कहां मिलेगा टिकट?
हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) टिकट बेचेगा. इसके टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में ले सकते हैं. इसके अलावा आप अंतरराष्ट्रीयव्यापार मेला ( trade fair 2024) के टिकट यहां से भी ले सकते हैं.
1. मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी मोबाइल ऐप
2.. भारत मंडपम मोबाइल ऐप
3. आधिकारिक आईटीपीओ वेबसाइट (www.indiatradefair.com)
4. डीएमआरसी वेबसाइट (www.itpo.autope.in
टिकट की कीमत
इस बार टिकट की कीमत 80 रुपये है.
किस गेट से होगी एंट्री
ट्रेड फेयर में आम लोगों की एंट्री गेट नंबर 3, 4 (भैरे रोड) और गेट 6, 10 (मथुरा रोड से होगी.
क्या हैं एंट्री की टाइमिंग?
इंटरनेशनल ट्रेड फेयर सुबह 09:30 बजे शुरू हो जाएगा. वहीं,लोग शाम 7:30 तक ट्रेड फेयर में रह सकते हैं. लेकिन अगर आप शाम 5 बजे ट्रेड फेयर में जाते हैं तो आपको एंट्री नहीं मिलेगी.
यहां जानें महत्वपूर्ण बातें
1. प्रवेश प्रतिबंध: शाम 5:30 बजे के बाद किसी भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
2. टिकट बुक की गई तारीख और स्लॉट के लिए केवल एक दिन के लिए वैध है.
3. टिकट की कीमत में सभी टैक्स शामिल हैं.
4. 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए निःशुल्क प्रवेश है.
5. टिकट का मूल्य वापसी योग्य नहीं है.
6. सभी आगंतुकों को पहचान के लिए एक वैध फोटो पहचान पत्र रखना होगा.
7. हथियार, चाकू, ट्रांजिस्टर, डिजिटल उपकरण जैसे पासा, लाइटर और माचिस लेकर जाने की अनुमति नहीं है.
8. यदि आपको परिसर के भीतर या आसपास कोई अज्ञात वस्तु दिखाई देती है, तो कृपया तुरंत पुलिस या आईटीपीओ के सुरक्षा कर्मियों को सूचित करें.
9. वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग व्यक्तियों को प्रवेश टिकट की आवश्यकता नहीं है.
10. 6-12 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए टिकट की आवश्यकता होती है.
आयोजन स्थल पर खोई/गुम हुई किसी भी वस्तु के लिए आईटीपीओ को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा.
ट्रेड फेयर के दौरान भारत मंडपम के आस पास जाने से पहले ये एडवाइजरी जरूर पढ़ लें
यहां जानें प्रगति मैदान में होने वाले ट्रेड फेयर को लेकर एडवाइजरी
प्रगति मैदान में 27 नवंबर, 2024 तक आयोजित होने वाले भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के दौरान ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. इस मेले में प्रतिदिन लगभग 60,000 आगंतुकों के आने की उम्मीद है, जबकि सप्ताहांत और छुट्टियों के दिनों में यह संख्या 1.5 लाख तक पहुंच सकती है.
संभावित ट्रैफिक जाम निम्नलिखित सड़कों पर हो सकता है
- मथुरा रोड
- भैरों मार्ग
- रिंग रोड
- शेरशाह रोड
- पुराना किला रोड
इन सड़कों से जाने से बचें
जो लोग ट्रेड फेयर में नहीं जा रहे हैं, उन्हें इन सड़कों से बचने या इन्हें बायपास करने की सलाह दी जाती है ताकि उनकी यात्रा सुचारू रूप से हो सके. कृपया अपनी यात्रा की योजना इसी अनुरूप बनाएं. दिल्ली मेट्रो से आने वाले यात्री सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उतर सकते हैं और गेट नं. 10 से आईटीपीओ में प्रवेश कर सकते हैं या गेट नं. 4, 5 से प्रवेश के लिए शटल सेवा का उपयोग कर सकते हैं। डीटीसी बसों का उपयोग करने वाले यात्री मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर निर्धारित बस स्टॉप पर उतर सकते हैं.
पार्किंग निर्देश:
आगंतुकों को बेसमेंट पार्किंग नं. 1 (प्रवेश और निकास भैरों मार्ग और प्रगति टनल से) और भैरों मंदिर पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क करने की सलाह दी जाती है.
पैदल यात्रियों के लिए:
मीडिया व्यक्तियों का प्रवेश गेट नं. 5-8 से होगा और आईटीपीओ अधिकारियों का गेट नं. 1 से प्रत्येक दिन शाम 5:30 बजे के बाद मेले में प्रवेश नहीं होगा. टिकिट केवल ऑनलाइन और चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर बिक्री होंगे. ड्रॉपिंग पॉइंट सेवा लेन पर गेट नं. 3 और गेट नं. 7 के सामने होगा. सार्वजनिक सुरक्षा के हित में प्रवेश को पहले भी बंद किया जा सकता है.
यातायात प्रतिबंध और मोड़:
प्रगति मैदान के आस-पास वाहन रोकना या पार्किंग की अनुमति नहीं होगी. सूचना का आदान-प्रदान करते हुए कृपया सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और निर्दिष्ट सड़कों से बचें ताकि आगंतुकों के लिए एक सुरक्षित और सुखद अनुभव सुनिश्चित हो सके.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.