जहां पहाड़ी पर हाथ फैलाए ईसा मसीह की है मूरत, उसी देश में पीएम मोदी

Brazil Jesus Statue Name: जी20 देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रियो डी जेनेरियो पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत हुआ. 2 दिन की इस यात्रा में वे 18 और 19 नवंबर को 19वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. पीएम मोदी 3 देशों की

4 1 1
Read Time5 Minute, 17 Second

Brazil Jesus Statue Name: जी20 देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रियो डी जेनेरियो पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत हुआ. 2 दिन की इस यात्रा में वे 18 और 19 नवंबर को 19वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. पीएम मोदी 3 देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में ब्राजील पहुंचे हैं. प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज ब्राजील यहां होने वाले मशहूर कार्निवाल, अपनी फुटबॉल टीम के अलावा एक बेहद अहम चीज के लिए भी फेमस है, वो है यहां की पहाड़ी पर बनी ईसा मसीह की बेजोड़ विशालकाय प्रतिमा, जिसमें प्रभु ईशू ने अपने दोनों हाथ फैलाए हुए हैं और शांति का संदेश दे रहे हैं. इस प्रतिमा का नाम है क्राइस्‍ट द रिडीमर और दुनिया के कोने-कोने से लोग इसे देखने के लिए आते हैं.

यह भी पढ़ें: खजाने के अंदर मिला इतना बड़ा खजाना, कीमत आंकने में विशेषज्ञों के छूटे पसीने

1850 में पहली बार आया था विचार

ईसाई धर्म के प्रतीक के रूप में ईसा मसीह की यह प्रतिमा बनाने का विचार पहली बार 1850 के दशक में आया था. तब कैथोलिक पादरी पेड्रो मारिया बॉस ने कोर्कोवाडो की चोटी पर ईसा मसीह की विशाल प्रतिमा खड़ी करने के लिए राजकुमारी ईसाबेल से धन देने का आग्रह किया था, लेकिन ईसाबेल ने इस विचार पर ध्‍यान नहीं दिया. फिर 1921 में पर्वत पर एक अभूतपूर्व प्रतिमा स्थापित करने का दूसरा प्रस्ताव रियो के कैथोलिक सर्कल द्वारा लाया गया. इस बार इस प्रतिमा के निर्माण के लिए लोगों का भरपूर समर्थन और पैसा मिल गया.

यह भी पढ़ें: अब VPN भी हराम, पाकिस्‍तान में आया अजीबोगरीब फतवा, सरकार ने ब्‍लॉक भी कर दिया

मूर्ति के शीर्ष पर लगाई गई हैं छोटी-छोटी कीलें

जब ईसा मसीह की प्रतिमा लगाने के लिए जरूरी धन इकट्ठा हो गया तो बारी आई इसके लिए डिजाइन चुनने की. तब चुने गए डिजाइनों में ईसाई धर्म का प्रतिनिधित्‍व करने वाले क्रॉस, अपने हाथ में पृथ्वी को लिए ईसा मसीह की मूर्ति आदि शामिल थे. अंतत: खुली बाहों के साथ क्राइस्ट द रिडीमर की प्रतिमा को चुना गया. यह शांति का एक प्रतीक भी है. फिर इस प्रतिमा का निर्माण शुरू हुआ और इसे स्‍थापित किया गया.

9.5 मीटर (31 फीट) के आधार सहित 39.6 मीटर (130 फीट) लंबी और 30 मीटर (98 फीट) चौड़ी है. इसका वजन 635 टन (700 शॉर्ट टन) है. तिजुका फोरेस्ट नेशनल पार्क में कोर्कोवाडो पर्वत की चोटी पर स्थित इस जगह से पूरा शहर दिखाई पड़ता है. वहीं पक्षियों को मूर्ति पर बैठने से रोकने के लिए प्रतिमा के शीर्ष पर छोटी-छोटी कीलें भी लगाई गयी हैं.

पीएम मोदी की होगी बाइडेन-जिनपिंग से मुलाकात

रियो डी जेनेरियो में 18 व 19 नवंबर को होने वाले सम्मेलन में पीएम मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शामिल होंगे. इसके बाद पीएम मोदी 19 नवंबर को गुयाना पहुंचेंगे. खास बात ये है कि बीते 50 वर्षों में गुयाना जाने वाले वे पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. बता दें कि पिछले साल भारत की अध्यक्षता में जी20 सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ था.

Landed in Rio de Janeiro, Brazil to take part in the G20 Summit. I look forward to the Summit deliberations and fruitful talks with various world leaders. pic.twitter.com/bBG4ruVfOd

— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2024

#WATCH | Prime Minister Narendra Modi receives a warm welcome from members of the Indian diaspora in Brazil as he arrives at a hotel in Rio de Janeiro. Brazilian Vedic scholars also chant Vedic mantras in front of him.

(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/hSnwI5Farz

— ANI (@ANI) November 18, 2024

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IIT Delhi Vacancy: आईआईटी दिल्ली ने लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर पद पर मांगे आवेदन, ₹75000 सैलरी

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now