IND vs AUS 1st Test- सरफराज OUT, जुरेल IN... रवि शास्त्री ने चुनी पर्थ टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हालािय टेस्ट सीरीज में 0-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई है. यहां भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीचटेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर (शुक्रवार)से पर्थ स्टेडियम में खेला जाना है.

शास्त्री ने पर्थ टेस्ट के लिए चुनी प्लेइंग-11

अब पर्थ टेस्ट के लिएरवि शास्त्री ने भारतीय टीम की प्लेइंग-11 चुनी है. टीम इंडिया के पूर्व कोचशास्त्री ने कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग-11 इलेवन में जगह नहीं दी है. रोहित दूसरी बार पिता बने हैं और उनका पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल है. ऐसे में शास्त्री ने जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया है.शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को ओपनर बल्लेबाजों के तौर पर शास्त्री ने अपनी प्लेइंग-11 में शामिल किया है.

वहीं रवि शास्त्री ने केएल राहुल को तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए चुना है. जबकि विराट कोहली चौथे और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सूची मेंपांचवें नंबर पर हैं. हालांकि शास्त्री ने अपनी प्लेइंग-11 से सरफराज खान को ड्रॉप कर दिया. सरफराज की जगह शास्त्री ने विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर परचुना है. जुरेल ने भारत-ए की ओर से ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मैच में दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए थे.

Advertisement

रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा, 'प्लेइंग 11 चुनना मुश्किल काम है और टीम मैनेजमेंट के पास विकल्प मौजूद है. आप शुभमन को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेज सकते हैं, जो पहले भी ऑस्ट्रेलिया में पारी का आगाज करचुके हैं. नहीं तो, आपको फिर एक दूसरा विकल्प खोजना होगा. अभिमन्यु ईश्वरन ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. मुझे लगता है कि जुरेल आराम से विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं. जुरेल ने दबाव के क्षणों में जो टेम्परामेंट और दृढ़ता दिखाई, उसने मुझे काफी प्रभावित किया.'

शास्त्री की प्लेइंग 11 में नीतीश रेड्डी भी, अश्विन बाहर

रवि शास्त्री कहते हैं, 'दबाव में आप कई खिलाड़ियों को संघर्ष करते हुए देखते हैं. आप उन्हें बेचैन होते हुए देख सकते हैं. लेकिन इस लड़के (जुरेल) का स्वभाव अलग था. जब भी मुश्किलें आईं, यहां तक ​​कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. इसलिए मैंने जो देखा वह मुझे पसंद आया. अगर वह अच्छे फॉर्म में रहे हैं, तो मैं उन्हें मौका देने के लिए पूरी तरह तैयार हूं.'

रवि शास्त्री ने प्लेइंग-11 में ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी शामिल किया है, जिन्होंने अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. शास्त्री को लगता है कि रवींद्र जडेजा या वॉशिंगटन सुंदर में से कोई एक पर्थ की पिच पर अच्छा विकल्प होगा. यानी उनके मुताबिक जडेजा या सुंदर में से एक को ही इस मैच में मौका मिलेगा.शास्त्री ने प्लेइंग-11 में रविचंद्रन अश्विन को भी जगह नहीं दी. तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज को शास्त्री ने अपनी प्लेइंग-11 में चुना है.

Advertisement

पर्थ टेस्ट के लिए रवि शास्त्री की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा/वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड:रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह(उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्रजडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप,प्रसिद्धकृष्णा, हर्षित राणा,नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर 2024 - जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथाटेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

आज बंद हो जाएंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

News Flash 17 नवंबर 2024

आज बंद हो जाएंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

Subscribe US Now