तमिल फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम, जाने-माने डायरेक्टर का लीवर फेल होने से निधन

Suresh Sangaiah Passes Away: तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही हैं. जहां एक जाने-माने फिल्ममेकर ने 40 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. हम यहां तमिल सिनेमा के जाने-माने निर्देशक सुरेश संगैया की बात कर रहे हैं, जिन्होंने श

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

Suresh Sangaiah Passes Away: तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही हैं. जहां एक जाने-माने फिल्ममेकर ने 40 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. हम यहां तमिल सिनेमा के जाने-माने निर्देशक सुरेश संगैया की बात कर रहे हैं, जिन्होंने शुक्रवार, 15 नवंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका निधन लीवर फेल होना बताया गया है. उन्होंने चेन्नई के राजीव गांधी अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. इस दुखद खबर की पुष्टि उनके साथी सिनेमैटोग्राफर सरन ने की.

जिन्होंने सुरेश के साथ फिल्म 'ओरु किदायिन करुणई मनु' में काम किया था. सुरेश संगैया लंबे समय से लीवर फेलियर की समस्या का सामना कर रहे थे. सुरेश ने 2017 में अपनी पहली फिल्म 'ओरु किदायिन करुणई मनु' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था, जिसको दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा था. फिल्म में अभिनेता विधार्थ मुख्य भूमिका में नजर आए थे. सुरेश के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. उनके निधन पर निर्देशक हलीथा शमीम ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी हैं.

Shocked and saddened to hear about @sureshsangaiah's passing. I've always held #OruKidayinKarunaiManu as a precious film and now with a deeper significance. pic.twitter.com/EB7F7iK0n2

— Halitha (@halithashameem) November 15, 2024

निर्देशक सुरेश संगैया का 40 की उम्र में निधन

हलीथा ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने करीबी दोस्त को याद किया. उन्होंने सुरेश संगैया की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'उनके निधन की खबर से गहरा सदमा पहुंचा. ये एक बड़ी क्षति है. उनकी फिल्म 'ओरु किदायिन करुणई मनु' हमेशा मेरी पसंदीदा रही है और अब इसका महत्व और भी बढ़ गया है'. पिछले काफी लंबे समय से बीमार चल रहे सुरेश संगैया पीलिया से पीड़ित थे और लीवर फेलियर से जूझ रहे थे. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

दिशा पाटनी के पिता के साथ हुई 25 लाख की ठगी, करीबी ने ही लगाई चपत; 5 लोगों के खिलाफ हुई FIR दर्ज

सुरेश संगैया का करियर

इसी दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुरेश संगैया का अंतिम संस्कार 17 नवंबर, 2024 को चेन्नई में किया जाएगा. सुरेश संगैया का जन्म तमिलनाडु में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सहायक निर्देशक के तौर पर की थी. कई बड़े निर्देशकों के साथ काम करके उन्होंने बहुत अनुभव हासिल किया और एक मजबूत निर्देशक के रूप में अपनी पहचान बनाई. 'ओरु किदायिन करुणई मनु' के अलावा उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में 'सुत्ताकथी' और 'वेल्लई यानई' शामिल हैं.

Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

फायर एक्सटिंग्विशर एक्सपायर, फायर अलार्म नहीं बजे... झांसी में 10 नवजात बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन?

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now