जान पर खेलकर बचाई 5 मासूमों की जिंदगी, पर अपना बच्चा लापता... झांसी अग्निकांड के पीड़ित पिता की कहानी

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

झांसी के रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई. हादसे में कई बच्चे ऐसे हैं जिनके मां-बाप की जानकारी नहीं मिल पा रही. वहीं कुछ मां-बाप भी ऐसे हैं जिनको अपने बच्चों की जानकारी नहीं मिल पा रही. ऐसे ही एक पिता हैं महोबा के कुलदीप सिंह.

महोबा जिले के कबरइ इलाके के रहने वाले कुलदीप सिंह का भी बेटा मेडिकल कॉलेज में एडमिट था जिसका अब कुछ पता नहीं चल पा रहा है. 9 नवंबर को कुलदीप के बेटे का जन्म हुआ था. उसकी तबीयत खराब हुई तो झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

दवा लेने बाहर गए थे कुलदीप

बीती रात जब यह हादसा हुआ तो कुलदीप बच्चे की दवा लेने के लिए बाहर गए थे. पत्नी ने उन्हें वार्ड में आग लगने की सूचना दी. कुलदीप दौड़कर जब वार्ड में पहुंचे तो आग हर तरफ फैल चुकी थी. बच्चे अंदर बिलख रहे थे और हर तरफ चीख-पुकार मची हुई थी.

कुलदीप उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर बच्चों को बचाया. वार्ड में भर्ती 54 बच्चों में से 5 बच्चों को कुलदीप ने खुद बचाया लेकिन अब उनके ही बेटे का पता नहीं चल पा रहा है. पीड़ित परिवारों का कहना है कि हादसे के वक्त जिनके बच्चे थे उन्होंने ही भीतर घुसकर बच्चों को बचाया.

Advertisement

'मैंने दूसरों के बच्चे बचाए'

कुलदीप ने कहा, 'मैंने दूसरोंके बच्चे बचाए. लेकिन मेरा बच्चा मर गया. बच्चों को बचाते वक्त मेरा हाथ जल गया. मेरा बच्चा अब तक नहीं मिला. मेरा पहला बच्चा था. अफसर भी नहीं बता रहे हैं कि क्या हुआ, कहां गया हमारा बच्चा. हम उनके इंतजार में बैठे हुए हैं. कुछ तो सही जानकारी मिले.'

घायल बच्चों का चल रहा इलाज

अब तक की जानकारी के अनुसार, अग्निकांड में घायल 16 बच्चों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. 10 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है, वहीं एक बच्चे को डिस्चार्ज कर दिया गया है. 7 बच्चों का प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. दो बच्चों को परिजन ले गए हैं. एक का जिला अस्पताल में इलाज हो रहा है. 6 बच्चे अपनी मां के साथ वार्ड में सुरक्षित हैं. 6 बच्चे सुरक्षित हैं लेकिन उनके मां-बाप की जानकारी नहीं है. 10 बच्चों की मौत हो चुकी है.

CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में हुई दुर्घटना पर गहरा दुःख जताया है. शुक्रवार देर रात घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने रातों-रात उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को मौके पर भेजा.

Advertisement

CM योगी ने मृतक नवजात बच्चों के माता-पिता को 5-5 लाख रुपये तथा घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने झांसी के मंडलायुक्त और डीआईजी को 12 घंटे में घटना के संबंध में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.

कैसे लगी आग?

प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को हादसे की वजह माना जा रहा है. SSP ने कहा, 'इस घटना के पीछे किन परिस्थितियों या लापरवाही की वजह से आग लगी, इसकी विस्तृत जांच की जा रही है.' उन्होंने यह भी बताया कि हादसे के बाद कुछ माता-पिता अपने बच्चों को घर ले गए. NICU में भर्ती बच्चों की स्थिति का सत्यापन किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज ने बताया कि हादसे के समय 52 से 54 बच्चे NICU में भर्ती थे, जिनमें से 10 की मौत हो गई और 16 का इलाज चल रहा है.

1968 में शुरू हुआ यह सरकारी मेडिकल कॉलेज बुंदेलखंड क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक है. घटना के बाद NICU में बचाव कार्य रात 1 बजे तक पूरा कर लिया गया. अधिकारियों ने कहा कि घटना से संबंधित सभी तथ्यों को खंगालने के बाद रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

जेल में टूट गए इमरान खान..आखिरी रास्ता भी PAK सेना ने बंद कर दिया, अब उनका क्या होगा

Imran khan Pak Army: लंबे समय से जेल में बंद पाक के पूर्व पीएम इमरान खान को लगातार झटके लग रहे हैं. इसी कड़ी में उनके लिए एक और झटके वाली खबर है कि पाकिस्तान की सेना ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ किसी भी तरह के समझौते की संभावना को सिरे से

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now