ट्रंप का ‘ऑपरेशन ईरान’! खामेनेई का खात्मा या तख्तापलट? सीक्रेट मीटिंग का क्या है सच?

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ईरान की दुश्मनी किसी से छिपी नहीं है. ट्रंप का पिछला कार्यकाल ईरान के खिलाफ सख्त कदमों के लिए जाना जाता है. ट्रंप की ओर से ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के नेता कासिम सुलेमानी की हत्या का आदेश दिया

4 1 2
Read Time5 Minute, 17 Second

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ईरान की दुश्मनी किसी से छिपी नहीं है. ट्रंप का पिछला कार्यकाल ईरान के खिलाफ सख्त कदमों के लिए जाना जाता है. ट्रंप की ओर से ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के नेता कासिम सुलेमानी की हत्या का आदेश दिया गया था. ट्रंप ने ईरान के साथ अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अन्य स्थायी सदस्यों, जर्मनी और यूरोपीय संघ द्वारा किए गए परमाणु समझौते को रद्द कर दिया. उन्होंने कठोर आर्थिक प्रतिबंधों को दोबारा लागू कर दिया था, जो बड़े पैमाने पर अमेरिकी कंपनियों को ईरान में व्यापार करने से रोकते हैं.

एलन मस्क की सीक्रेट मीटिंग इसी बीच एलन मस्क ने संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत से मुलाकात की है. दोनों के बीच यह मीटिंग अरबपति बिजनेसमैन को डोनाल्ड ट्रंप के कॉस्ट कटिंग डिपार्टमेंट का नया संयुक्त प्रमुख बनाए जाने से एक दिन पहले हुई. सीबीएस न्यूज ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से बताया कि यह बैठक न्यूयॉर्क में राजदूत आमिर सईद इरावानी के निवास पर हुई, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के तरीकों पर चर्चा करना था.

ट्रंप का मिशन एलन के जिम्मे रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं है कि विदेश मंत्री पद के लिए नामित मार्को रुबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ज, जो ईरान के कट्टर विरोधी हैं, को इस बैठक के बारे में जानकारी थी या नहीं. न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि दो ईरानी अधिकारियों के अनुसार यह बैठक 'सकारात्मक' थी. मस्क ट्रंप की ओर से संभावित परदे के पीछे के वार्ताकार के रूप में उभरे हैं, जिन्होंने मध्य पूर्व और यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने का वादा किया. ऐसा प्रतीत होता है कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी, सत्ता के गलियारों में फेडरल खर्च को कम करने के काम की अपेक्षा कहीं अधिक अहम जिम्मेदारी निभाने वाले हैं.

आखिर एलन क्यों मिले ईरानी राजदूत से? मस्क, ट्रंप की ओर से संभावित वार्ताकार के रूप में उभरे हैं, जिन्होंने मध्य पूर्व और यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने का वादा किया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ फ़ोन पर बातचीत के दौरान, ट्रंप ने मस्क को बातचीत में शामिल किया, जो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भी संपर्क में हैं. अमेरिका के तेहरान के साथ राजनयिक संबंध नहीं हैं, लेकिन मस्क के साथ एक निजी बैठक ने बातचीत का एक रास्ता निकाला है जिससे ईरान को एक अमेरिकी अधिकारी के साथ बैठक से बचने में मदद मिली.

सीक्रेट मीटिंग के कई हैं मायने उधर मीडिया रिपोर्ट में इस बात का जिक्र भी किया जा रहा है कि ट्रंप, मस्क, बेंजामिन के जर‌िए अरब से ईरान का प्रभुत्व खत्म करने की तैयारी में हैं. बल्कि अली खामेनेई का तख्तापलट भी कर सकते हैं.कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान में किसी की हत्या हो जाए यह भी कोई बड़ी बात नहीं है. हालांकि भविष्य में दोनों देशों के बीच किस तरह के संबंध होंगे यह कहना मुश्किल है. मस्क और ईरानी दूत की यह मीटिंग रिश्तों में एक अहम पढ़ाव साबित हो सकती है. इस बीच, एनबीसी ने बताया कि ईरान ने यह आश्वासन दिया है कि वह ट्रंप की हत्या की कोशिश नहीं करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक यह आश्वासन लिखित संदेश में आया, जो अमेरिका की इस चेतावनी का जवाब है कि ट्रंप पर हमला 'युद्ध की कार्रवाई' होगी. (इनपुट भाषा से भी)

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

अब आतंकवादी अपने ही घर में सुरक्षित नहीं... पीएम के बयान से पाकिस्तान को मिर्ची जरूर लगेगी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को आतंकवाद और भारत की स्थिति पर अपनी बात रखी। पीएम मोदी ने मौजूदा समय में आतंकवाद और करीब डेढ़ दशक के पहले की स्थिति की तुलना की। पीएम मोदी ने कहा कि अब आतंकवादी अपने घरों में भी खुद को सुरक्षित म

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now