जिंदगी देने वाले अस्पताल ही जब नवजातों के लिए बन गए श्मशान, हादसों में मौत की नींद सो गए बच्चे

नई दिल्ली: यूपी के झांसी में शुक्रवार रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। इस तरह का ये पहला हादसा नहीं है, देशभर में पहले भी जिंदगी देने अस्पताल नवजा

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली: यूपी के झांसी में शुक्रवार रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। इस तरह का ये पहला हादसा नहीं है, देशभर में पहले भी जिंदगी देने अस्पताल नवजात बच्चों के लिए श्मशान बन चुके हैं। दिल्ली से लेकर यूपी और गुजरात तक ऐसे हादसे होते रहे हैं। बावजूद इसके अस्पतालों ने कोई सबक नहीं लिया। इसी का नतीजा है कि आज भी इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, वो भी सरकारी मेडिकल कॉलेज से। आज हम ऐसे ही कुछ हादसों के बारे में बता रहे हैं।

गोरखपुर में हुई थी कई बच्चों की मौत

गोरखपुर में हुई थी कई बच्चों की मौत

यूपी के गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अगस्त 2017 में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने की वजह से कई बच्चों की मौत हुई थी। आंकड़े के मुताबिक, 48 घंटे में 30 बच्चों की मौत हो गई। पूरी घटना में 5 दिनों के भीतर 60 बच्चों की मौत की खबर सामने आई थी। ऑक्सीजन सप्लाई में यह समस्या कथित तौर पर अस्पताल के बकाया भुगतान न करने के कारण हुई थी, जिससे सिलेंडर आपूर्ति रोक दी गई। इस घटना ने देशभर में गहरा आक्रोश पैदा किया था और सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं की भारी आलोचना हुई।

दिल्ली के चाइल्ड केयर सेंटर में आग लगने से 7 नवजात बच्चों की मौत

दिल्ली के चाइल्ड केयर सेंटर में आग लगने से 7 नवजात बच्चों की मौत

राजधानी दिल्ली मे 26 मई 2024 को विवेक विहार स्थित बेबी केयर हॉस्पिटल में भयंकर आग लगने से 7 नवजात बच्चों की मौत हो गई। यह घटना देर रात हुई और आग ने अस्पताल के महत्वपूर्ण हिस्सों को चपेट में ले लिया। उस समय अस्पताल में मौजूद स्टाफ और डॉक्टरों की लापरवाही भी सामने आई, जिसके चलते अस्पताल के मालिक और एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया। इस हादसे में 6 अन्य बच्चों को बचाया गया और उन्हें दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में हुई थी कई बच्चों की मौत

भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में हुई थी कई बच्चों की मौत

​8 नवंबर 2021 को भोपाल के हमीदिया अस्पताल परिसर की कमला नेहरू बाल चिकित्सालय में भीषण आग लगने से चार नवजात बच्चों की मौत हो गई। यह आग अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थित पीडियाट्रिक वार्ड में लगी, जहां 40 बच्चे भर्ती थे। घटना में बाकी 36 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

AIIMS INI CET Result 2025: जल्द जारी हो सकता है परीक्षा का परिणाम, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now