अभिषेक बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म 'आई वांट टू टॉक' को लेकर में चर्चा में हैं. इस फिल्म में अभिषेक के किरदार की गहरी इमोशनल जर्नी दिखाई जाएगी.फिल्म एक ऐसे इंसान की कहानी है, जिसे यह बताया जाता है कि उसके पास जीने के लिए सिर्फ 100 दिन हैं.ऐसे में फिल्म में मौत, आत्म-चिंतन और अंत की अहमियत को गहराई से दिखाया गया है.
इमोशनल जर्नी पर अभिषेक ने की बात
अभिषेक ने बताया कि फिल्म की कहानी ने उन्हें यह सोचने पर मजबूर किया कि अगर किसी को बताया जाए कि उसके पास सिर्फ 100 दिन ही बचे हैं, तो वह क्या महसूस करेगा.उन्होंने कहा, 'जब डॉक्टर आपको यह बताता है कि आपके पास सिर्फ 100 दिन हैं, तो इसे मानना और समझना आसान नहीं होता.'
उन्होंने आगे कहा, 'एक बार जब आप इसे समझ लेते हैं, तो असली सवाल यह होता है: बचा हुआ समय मैं कैसे बिताऊं? क्या मुझे छोड़ देना चाहिए? क्या मुझे खत्म करना चाहिए?'एक्टर ने यह भी बताया कि ऐसी स्थिति इंसान को यह सोचने पर मजबूर करती है कि उसके लिए सबसे ज्यादा क्या मायने रखता है, जैसे रिश्तों को सुधारना, पैसों के मामलों को सुलझाना या जीवन के मकसद के बारे में सोचना.'
अभिषेक ने रात में जागते हुए आने वाले गहरे ख्यालों के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि कैसे इंसान रात को अनजानी चीजों के बारे में सोचता है. एक्टर ने कहा, 'क्या मैं कल सुबह उठूंगा? क्या ये मेरी आखिरी रात है? मुझे अपनी आखिरी रात कैसे बितानी चाहिए?'उन्हें किसी के आखिरी दिनों के बारे में सोचना दिलचस्प और इमोशनल दोनों लगा.उन्होंने कहा, 'यह अच्छा लगता है कि आप एक फिल्म बना रहे हैं, जिसमें किसी के पास जीने के लिए सिर्फ 100 दिन हैं, लेकिन जब आप सच में इस बारे में सोचते हैं, तो यह एक बेहद गहरी सोच है.'
शूजित सरकार द्वारा निर्देशित 'आई वांट टू टॉक' एक दिल छूने वाली फिल्म है, जो समय के साथ जीने और रिश्तों को समझने की गहरी कहानी पेश करती है. यह फिल्म एक पिता और बेटी के रिश्ते पर आधारित है, जो 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.फिल्म में जॉनी लीवर और अहिल्या बामरू भी अहम भूमिकाओं में हैं.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.