उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में एक बड़ी दुर्घटना की खबर है. अस्पताल के चाइल्ड वार्ड (NICU- Neonatal Intensive Care Unit) में आग लग गई है. अब तक 37 बच्चों को वार्ड से बाहर निकाला जा चुका है. छह बच्चों के मौत की सूचना है.खिड़की तोड़कर चाइल्ड वार्ड में भर्ती बच्चों को बाहर निकाला जा रहा है. आग लगने की घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.मौके पर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डीआईजी समेतपुलिस और प्रशासन के अधिकारी और फायर बिग्रेड की टीमें मोके पर मौजूद हैं.फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है.रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया है और मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.